Extraction 2 Review: धमाकेदार एक्शन से भरपूर पैसा वसूल क्रिस हेम्सवर्थ की ‘एक्सट्रैक्शन 2’

क्रिस हेम्सवर्थ जिनको बहुत से लोग मार्वल मूवीज में थॉर के रूप में देख चुके है और पहली ‘एक्सट्रैक्शन’ 2020 की भौकाली सफलता के बाद दोबारा एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘एक्सट्रैक्शन 2’ नेटफ्लिक्स पर लेकर आगये है। 2020 की फिल्म ‘एक्सट्रैक्शन’ के बाद इसके सीक्वल का फैंस को इंतजार था। निर्माता जो रूसो ने इस बार कोई कसर नहीं छोड़ी है पब्लिक को बेस्ट एक्शन मूवी देने में और जनता की उत्सुकता और रिस्पांस को देखते हुए लगता है वो इसमें सफल भी हो गए है।
एंथनी और जो रूसो ने इससे पहले प्राइम वीडियो के लिए स्पाइ सीरीज ‘सिटाडेल’ बनायी है, जिसमें प्रियंका चोपड़ा और रिचर्ड मैडन लीड रोल्स में हैं। फिल्ममेकर जोड़ी को हाइ ओक्टेन एक्शन फिल्में बनाने के लिए जाना जाता है।

Extraction 2 Review

‘एक्सट्रैक्शन 2’ ने आते ही अपने बेहतरीन एक्शन से और बेहतर कहानी से धमाका ही कर दिया। काफी समय से नेटफ्लिक्स पर आने वाली सीरीज एंड मूवीज से ऑडियंस काफी निराश हो रहे थे लेकिन ‘एक्सट्रैक्शन 2’ के आने से
नेटफ्लिक की पॉपुलैरिटी में चार चाँद लग गए है। स्टार कास्ट के लिहाज से भी ‘एक्सट्रैक्शन 2’ पहले के मुकाबले में बवाल है। जेम्स बॉन्ड फेम ओल्गा कुरीलेन्को और इदरिस एल्बा की एंट्री हुई है।

चर्चा  ‘एक्सट्रैक्शन 2’ की कहानी की

‘एक्सट्रैक्शन 2’ की कहानी नये सिरे से शुरू होती है जिसमे अस्पताल में भर्ती टायलर(क्रिस हेम्सवर्थ) रिकवरी कर रहा है और बहुत कमजोर हो चुका है। टायलर की साथी निक(गोलशिफतेह फरहानी) उसकी देखभाल कर रही है। टायलर रेक अपनी एक्स वाइफ की बहन कीटवन और उसके बच्चों को बचाने के लिए निकलता है, जिन्हें उसके गैंगस्टर पति डैविट रडियानी ने दुनिया की सबसे खतरनाक जेल में बंद कर रखा है। इस दौरान डैविट मारा जाता है, जिसके बाद उसका भाई जुराब बदला लेने के लिए टायलर की खोज में निकलता है। फिर होता है ढिशुम ढिशुम, गोलिया बारूद और धमाका और इन सब से जनता को 2.30 घंटे में पैसा वसूल वाला फील मिल जाता है।

Extraction-2 REVIEW

‘एक्सट्रैक्शन 2’ क्यों मचा रही है हंगामा

2020 में आयी एक्सट्रैक्शन ने एक्शन के साथ नेटफ्लिक्स पर धूम मचा दी थी और उस परफोर्मन्स को देखते हुए  उससे दर्शको को  इंतज़ार था कि एक्सट्रैक्शन 2 भी उसी की तरह से दमदार प्रजेंस लेकर आएगी और हुआ भी वही निर्माताओं ने दर्शको को बिलकुल निराश नहीं किया है। सीक्वल को बेहतरीन कहानी और एक्शन के साथ पेश किया जिसे दर्शक खूब पसंद कर रहे है।

extraction 2 chaukas charcha

क्रिस हेम्सवर्थ की दमदार पर्सनालिटी पर एक्शन का जलवा दर्शक पहले ही अवेंजर्स और थॉर सीरीज में देख चुके है। इसमें एक किलर सोल्जर के रोल में रियल एक्शन करते हुए क्रिस हेम्सवर्थ बहुत ही बिंदास लग रहे है। फिर चाहे कीटवन को जेल से निकलने का सीन हो या फिर ट्रेन में सवार होकर 2 हेलीकॉप्टर को गिराने का सीन। एक्शन सीन्स को देख कर जो रोमांच आता है उस एहसास को आप मूवी देख कर ही फील कर पाएंगे।

निक एंड याज़ को किया जा रहा है पसंद

यूँ तो एक्सट्रैक्शन 2में हर एक लीर्डर बिलकुल ज़बरदस्त है जिसको देख कर आप 1 मं भी बोरियत फील नहीं करेंगे। लेकिन कुछ किरदारों ने अपनी प्रजेंस अच्छे से दर्ज़ करवाई है जैसे टेलर के दोनों साथी निक(गोलशिफतेह फरहानी) और याज़ कहं ( एडम बिस्सा)। दोनों ने अपने किरदार को दमदारी से प्रेजेंट किया है। एक्सट्रैक्शन2 की टीम कतई भौकाली टाइप के एक्शन सीन करती हुयी दिखी है। विलन का किरदार भी डर और टेरर बना देता है और टेलर को गज़ब टक्कर देता है।

adam-bessa-yaz-khan-extraction-2-cast

कलाकार- क्रिस हेम्सवर्थ, गुलशिफ्तेह फरहानी, एडम बेसा, ओलगा कुरीलेन्को, डैनियल बर्नहार्ट आदि।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *