नौकरी 2023: दिल्ली पुलिस और सीएपीएफ में में आयी दरोगा की भर्ती, जल्दी भरे फॉर्म

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) परीक्षा 2023  में उप-निरीक्षकों (एसआई) की भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित करने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। सभी ग्रेजुएट युवको के पास ये अवसर है सरकारी नौकरी पाने का।

SSC-SI-in-Delhi-Police-CAPFs

 SSC SI in Delhi Police & CAPFs Recruitment

नौकरी की जानकारी 
पोस्ट नाम कुल
दिल्ली पुलिस में उप-निरीक्षक (कार्यकारी) – पुरुष 109
दिल्ली पुलिस में उप-निरीक्षक (कार्यकारी) – महिला  53
केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) में उप-निरीक्षक (जीडी) 1714

 

          फॉर्म आवेदन फीस(Registration Fee) 

  • आवेदन शुल्क: रु. 100/-
  • महिलाओं, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और ईएसएम के लिए: शून्य
  • भुगतान मोड (ऑनलाइन/ऑफ़लाइन): वीज़ा, मास्टर कार्ड, मेस्ट्रो, रुपे क्रेडिट/डेबिट कार्ड का उपयोग करके एसबीआई चालान/नेट बैंकिंग

         महत्वपूर्ण तिथियाँ (Important Dates)

  • नोटिफिकेशन जारी करने की तिथि: 21-07-2023
  • ऑनलाइन आवेदन करने की  तिथि: 22-07-2023
  • ऑनलाइन आवेदन करने और आवेदन जमा करने की लास्ट तिथि: 15-08-2023
  • ‘आवेदन पत्र सुधार के लिए विंडो’ और सुधार शुल्क के ऑनलाइन भुगतान की तिथि: 16-08-2023 से 17-08-2023
  • सीबीटी परीक्षा की तिथि: अक्टूबर 2023

       आयु सीमा (Age Limit)

  • न्यूनतम आयु: 20 वर्ष
  • अधिकतम आयु: 25 वर्ष
  • आवेदन करने के लिए पात्र होने के लिए उम्मीदवार का जन्म 02.08.1998 से पहले और 01.08.2003 के बाद नहीं होना चाहिए
  • आयु में छूट नियमानुसार लागू है।

 

 

यदि आप ग्रेजुएट है तो आप इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है। इन पदों के लिए आवेदन करने से पहले संपूर्ण नोटिफिकेशन पढ़ लीजिये। इन पदों के लिए फिजिकल कंडीशन भी जरुरी है।

पूरा नोटिफिकेशन डाउनलोड करिये : https://ssc.nic.in/SSCFileServer/PortalManagement/UploadedFiles/notice_CPO-SI-2023_22072023.pdf 

पाठ्यक्रम (Syllabus): https://www.freejobalert.com/ssc-si-asi-exam-syllabus/202923/

ऑनलाइन अप्लाई करे : https://ssc.nic.in/