लाइक के बदले मिलेंगे पैसे जानिए कैसे स्कैमर्स कर रहे स्कैम आप कैसे बच सकते है 

लाइक के बदले मिलेंगे पैसे जानिए कैसे स्कैमर्स दिए हुए पैसो के साथ साथ आपके अकाउंट को कर रहे खली आप बच सकते है इस स्कैम से आइये जानते है , जब भी आप कोई पोस्ट लाइक करते है तो स्कैमर्स आपको कुछ रूपए देने को कहते है उसके बदले वो आप से आपके बैंक आकउंट की सारी डिटेल्स ले लेते है 

सोशल मीडिया पर आए दिन नए-नए स्कैम सुनने को मिलते हैं, जिनकी खबर आप समाचार पत्र, न्यूज वेबसाइट और टीवी पर देखते हैं, लेकिन अब एक नया स्कैम आया है, जिसके बारे में आपने शायद ही सुना होगा. अगर आप इस स्कैम के चक्कर में फंसना नहीं चाहते हैं, तो यहां हम इसकी पूरी डिटेल बता रहे हैं, जिसे आपको जरूर पढ़ना चाहिए| सोशल मीडिया पर आया ये नया स्कैम वर्क फ्रॉम होम स्कैम है. ये स्कैम इतना खतरनाक है कि इसमें धोखा खाने वाले यूजर को कई दिनों तक अपने साथ हुई लूट के बारे में आभास भी नहीं होता. ये स्कैम दूसरे स्कैम से काफी अलग है. इसमें साइबर अपराधियों के द्वारा यूजर्स को वर्क फ्रॉम होम का लालच देकर ठगी का शिकार बनाया जाता है

सोशल मीडिया के जरिए बनाते हैं मासूम लोगो को शिकार

ये स्कैमर्स अपने शिकार सोशल मीडिया पर तलाशते हैं, जहां ये अपने फेक सोशल मीडिया प्रोफाइल से अलग-अलग लोगों को पेमेंट का स्क्रीन शॉट शेयर करते हैं और इस स्क्रीन शॉट के साथ कंटेंट में मेंशन करते हैं कि फला आदमी ने फला काम करके इतने सारे रुपये कमा लिए. इन पोस्ट को पढ़कर बहुत से यूजर्स के मन में पैसा कमाने का लालच आता है और वो ऐसे ही पैसा कमाने के लिए स्कैमर्स से संपर्क करते हैं और फिर यूजर्स स्कैमर्स के जाल में फंसना शुरू हो जाते हैं. इस स्कैम के कुछ स्टेप्स होते हैं, जिसके बारे में हम नीचे बता रहे हैं.

स्टेप – 1

इस स्टेप में यूजर्स पैसा कमाने की डिमांड स्कैमर्स से करते हैं और स्कैमर्स उन्हें कुछ फर्जी वेबसाइट, इंस्टाग्राम, फेसबुक, यूट्यूब और दूसरे सोशल मीडिया पोस्ट को लाइक करने के लिए कहते हैं. साथ ही स्कैमर्स इसके लिए 10 से 20 हजार रुपये महीना वर्क फ्रॉम होम से कमाने का झांसा देते हैं. जैसे ही आप इन पोस्ट को लाइक करते हैं, वैसे ही आप स्कैमर्स की तरफ एक कदम और बढ़ा देते हैं.

फाइनल स्टेप
जब आप इन फर्जी पोस्ट को लाइक कर देते हैं, तो स्कैमर्स आपको इनका भुगतान करने के लिए कहते हैं और अपनी फर्जी साइट पर आपसे अकाउंट बनाने की कहते हैं. जहां आपसे बैंकिंग डिटेल मांगी जाती है. यहां जैसे ही आप अपनी बैंकिंग डिटेल देते हैं, वैसे ही आपका अकाउंट खाली होना शुरू हो जाता है.