Online Scam Detector: इंटरनेट के आने के बाद लोगों के रोजमर्रा के कई काम आसान तो हुए, लेकिन साथ में ऑनलाइन स्कैम जैसी एक मुश्किल भी आ गई है. ये समस्या AI की वजह से और भी बड़ी हो जाती है. ऐसे में Norton ने AI बेस्ड एक नया टूल पेश किया है, जो लोगों को ऑनलाइन स्कैम से बचा सकता है. ये टूल ना सिर्फ स्कैम की जानकारी देगा, बल्कि उससे बचने के तरीकों को भी बताएगा. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.
ऑनलाइन स्कैम्स हर दिन हो रहे हैं. कभी OTP के नाम पर तो कभी सेक्सटॉर्शन के नाम पर लोगों को लूटा जा रहा है. Norton की रिपोर्ट के मुताबिक UK में औसतन एक व्यक्ति हफ्ते में 10 बार स्कैम की कोशिश का शिकार होता है. स्कैमर्स ईमेल, टेक्स्ट या फोन कॉल पर हफ्ते में एक व्यक्ति को लगभग 10 बार अपने जाल में फंसाने की कोशिश करते हैं.
AI यानी आर्टिफिशियल इंटेजिलेंस के आने के बाद लोगों से ठगी के नए-नए तरीके सामने आ रहे हैं. इनसे बचने के लिए Norton ने एक नया AI टूल पेश किया है, जिसका नाम Norton Genie है. आइए जानते हैं ये ऐप कैसे आपको स्कैम से बचा सकता है.
क्या है Norton Genie?
ये एक AI टूल है, जो आपको ऑनलाइन स्कैम से बचने में मदद कर सकता है. Norton Genie पूरी तरह से मशीन लर्निंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर निर्भर है.
ये टूल बताता है कि आपने जिस वेबसाइट को विजिट किया है, कहीं वो संदिग्ध तो नहीं है. या फिर आपके सिस्टम में आया Email किसी स्कैम का हिस्सा तो नहीं है. ये टूल आपको सिक्योरिटी से जुड़ी जानकारी भी देता है, जिससे आप खुद को सिक्योर रख सकते हैं.
कैसे यूज कर सकते हैं ये टूल?
Norton ने AI बेस्ड स्कैम डिटेक्शन जारी किया है, जो वेबसाइट चेक और स्कैम डिटेक्शन के साथ आता है. हालांकि, Genie AI टूल को कंपनी ने सिर्फ iOS यूजर्स के लिए लॉन्च किया है.
जल्द ही इसका एंड्रॉयड ऐप लॉन्च हो सकता है. हालांकि, ये ऐप अभी अमेरिका, यूके, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और आयरलैंड में ही उपलब्ध है. ये टूल फ्री है. आइए जानते हैं इसे कैसे यूज कर सकते हैं.
- सबसे पहले आपको Norton Genie स्कैम डिटेक्टर की वेबसाइट https://us.norton.com/products/genie-scam-detector पर जाना होगा. यहां आपको Try Genie Online पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपको Add Image या Add Text के ऑप्शन को सलेक्ट करना होगा. आप जिस भी तरीके को यूज करना चाहते हैं.
- ईमेज या टेक्स्ट को अपलोड करने के बाद आपको Begin Scan पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद Norton Genie इस डेटा को वेरिफाई करेगा. अगर इसमें कुछ भी संदिग्ध मिलता है, तो ये टूल आपको उसकी जानकारी दे देगा.