Janmashtami: जन्माष्टमी के लिए ट्रैफिक प्लान तैयार, पर्व खत्म होने तक लागू रहेगी व्यवस्था, सोच-समझकर निकलें अपने घर से बाहर 

गोल चौराहा, मोतीझील, जरीबचौकी की ओर से आने वाले वाहन कोकाकोला चौराहे से नजीराबाद थाना होते हुए जेके मंदिर की ओर नहीं जा सकेंगे। मरियमपुर चौराहे से कोई भी वाहन नजीराबाद थाना जेके मंदिर की ओर नहीं जा सकेंगे।

कानपुर में जन्माष्टमी पर यातायात व्यवस्थित करने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्जन प्लान जारी किया है। यह प्लान गुरुवार दोपहर तीन बजे से जन्माष्टमी खत्म होने तक लागू रहेगा।

इस तरह रहेगा डायवर्जन

हैलट, हर्ष नगर की ओर से आने वाला यातायात पालीवाल तिराहे से मरियमपुर, जेके मंदिर की ओर नहीं जा सकेगा। यह यातायात पालीवाल तिराहे से दाएं मुड़कर काकादेव थाना, देवकी चौराहा होकर जाएगा। इसी तरह फजलगंज की ओर से आने वाले वाहन मरियमपुर चौराहे से आगे जेके मंदिर की ओर नहीं जा सकेंगे।

ये वाहन मरियमपुर तिराहे से बाएं मुड़कर चेन फैक्ट्री चौराहा से सब्जी मंडी तिराहा विजय नगर होते हुए जा सकेंगे। गोल चौराहा, मोतीझील, जरीबचौकी की ओर से आने वाले वाहन कोकाकोला चौराहे से नजीराबाद थाना होते हुए जेके मंदिर की ओर नहीं जा सकेंगे। मरियमपुर चौराहे से कोई भी वाहन नजीराबाद थाना जेके मंदिर की ओर नहीं जा सकेंगे।
गंगा बैराज से आने वाले वाहन बनियापुरवा तिराहे से बाएं मुड़कर इस्कॉन मंदिर की ओर नहीं जा सकेंगे। ये वाहन बनियापुरवा तिराहे से आगे से कोठारी चौराहे से जा सकेंगे। गुरुदेव, चिड़ियाघर की ओर से आने वाले वाहन मैनावती मार्ग तिराहे से सिंहपुर रोड होते हुए इस्कॉन मंदिर की ओर नहीं जा सकेंगे।
ऐसे वाहन मैनावती मार्ग तिराहे से आगे कर्बला चौराहा से गंगा बैराज होते हुए जा सकेंगे। कोठारी चौराहा कल्याणपुर की ओर से आने वाले वाहन सिंहपुर तिराहे से इस्कॉन मंदिर की ओर नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन कोठारी व कल्याणपुर होते हुए अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे।

  • इस्कॉन और जेके मंदिर में पार्किंग व्यवस्था
  • इस्कॉन मंदिर के बगल में खाली पड़े मैदान में वाहन पार्क हो सकेंगे।
  • इस्कॉन मंदिर के सामने सिंहपुर तिराहा रोड पर सड़क के बाएं ओर पार्क होंगे।
  • आईटीआई पांडु नगर के खाली मैदान में पार्किंग।
  • जेके मंदिर पार्किंग परिसर के अंदर पार्क होंगे वाहन।