अभिनेत्री ने 1967 की हिट फिल्म की रिलीज से पहले उसके पोस्टर हटा दिए थे; वजह सुनने के बाद यकीन करना मुश्किल है कि उसने ऐसा किया।

70 के दशक की जानी मानी एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर ने अपने करियर में कई बड़ी हिट फिल्मों में काम किया है. अपने दौर में एक्ट्रेस की गिनती हाइएस्ट पेढ एक्ट्रेस में होती थीं. अपनी मासूम चेहरे से वह हर किरदार में जान फूंक देती थीं. लेकिन साल 1967 में आई अपनी एक फिल्म में वह बिकिनी पहनने के बाद सुर्खियों में छा गई थी. इस फिल्म की रिलीज से पहले ही कुछ ऐसा हुआ था कि एक्ट्रेस ने मुंबई शहर से अपनी फिल्म के सारे पोस्टर हटवा दिए थे।

60-70 के दशक की चर्चित एक्ट्रेस रहीं शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) आझ किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. अपनी कई शानदार फिल्मों में उन्होंने ऐसे किरदार निभाए हैं कि लोग उन्हें आज भी नहीं भूल पाए हैं. अपने समय की कई पॉपुलर एक्ट्रेस ने करियर में‘आराधना’, ‘कश्मीर की कली’, ‘चुपके-चुपके’, ‘अनुपमा’ और ‘अमानुष’ जैसी कई हिट फिल्में की हैं, लेकिन 1967 में बनी‘एन इवनिंग इन पेरिस’ में करना एक्ट्रेस को काफी भारी पड़ा था।

शर्मिला टैगोर और पटौदी नवाब मंसूर अली खान के अफेयर के किस्से आपने अक्सर सुने होंगे. उस दौर की ये बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा जोड़ियों में से एक हुआ करती थी. इनके प्यार-मोहब्बत के किस्से आज भी लोगों की जुबान पर सुने जाते हैं. लेकिन दोनों का शादी करना इतना आसान भी नहीं था. उस दौर में लोग दोनों को लेकर शर्त लगाने लगे थे कि इनकी जोड़ी ज्चादा समय तक नहीं टिक पाएगी. दोनों का धर्म अलग-अलग होने की वजह से भी शर्मिला को काफी बदलना पड़ा था. उस दौर की एक्ट्रेस के लिए मंसूर के प्यार को पाकर शादी को अंजाम देना आसान नहीं था. एक बार तो उन्हें अपनी एक फिल्म के ही पोस्टर हटाने पड़ गए थे।

एक्ट्रेस ने सास के डर की वजह से हटवा दिए थे पोस्टर

इस बात का खुलासा खुद शर्मिला ने अपने एक इंटरव्यू में किया था. साल 1967 में आई फिल्म‘एन इवनिंग इन पेरिस’ में शर्मिला ने एक सीन के लिए बिकिनी पहनी थी. फिल्म की रिलीज से पहले ही उनकी सास उनसे मिलने मुंबई आने वाली थीं और उस समय मुंबई शहर में शर्मिला के बिकिनी वाले पोस्टर सब जगह लगे हुए थे. सास साजिदा के डर से उन्होंने प्रोड्यूसर से बात करके खुद जाकर सारे पोस्टर हटवा दिए थे, ताकि जब वो आए तो उन्हें फिल्म के बोल्ड पोस्टर्स नजर न आए।

अपनी शर्तो पर जीती थी जिंदगी

अपने इंटरव्यू में शर्मिला टैगोर ने इस बात का खुलासा भी किया था कि उन्हें अपनी पसंद के कपड़े पहनने में कोई झिझक नहीं थी, ना ही उन पर कोई रोक टोक की जा रही थी. लेकिन उस फिल्म में उन्होंने बिकिनी शूट कराया था और उस दौर में उनका यू शूट काफी चर्चा में रहा था तो वो इस बात के लिए बिल्कुल तैयार नहीं थीं कि उनकी सास साजिदा सुल्तान फिल्म ‘इवनिंग इन पेरिस’ के पोस्टर को देखकर क्या कहेंगी? इसी डर के चलते उन्होंने शहर से ज्यादातर पोस्टर हटवा दिए थे।

बता दें कि उस दौर में शर्मिला के इस शूट पर उस दौर में लोगों ने बुरी तरह रिएक्ट करना शुरू कर दिया था. इस बात से खुद शर्मिला भी बहुत परेशान थी कि लोगों को ये पोस्टर क्यों पसंद नहीं आ रहे थे. कहा तो ये भी जाता है कि एक्ट्रेस ने खुद इस फोटोशूट का सुझाव दिया था।