भोजपुरी सिनेमा जगत के सुपरस्टार पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के बीच लंबे वक्त से जारी शीत युद्ध अब खत्म हो गया है। 16 जुलाई की रात Filmfare Femina Bhojpuri Icons Award हुए। ये इस अवॉर्ड शो का पहला संस्करण है। यहां बहुत क्रेज़ी माहौल बन गया। इस अवॉर्ड शो में भोजपुरी सिनेमा के दो सुपरस्टार्स के बिच चल रही कहा सुनी ख़तम हुयी और दोनों की दोस्ती हो गयी (अब देखने से तो ऐसा ही लगता है)।
पवन सिंह और खेसारी लाल यादव ने एक-दूसरे को गले लगा कर माथा चूमा। उनके झगडे को खत्म करने का क्रेडिट जाता है भोजपुरी के रंगबाज़ स्टार रवि किशन को।
गले लगकर तोड़ी दुश्मनी की दीवार
लखनऊ में हुए फिल्मफेयर फेमिना भोजपुरी आइकन्स अवॉर्ड हो रहा था। इसे रवि किशन और विशाल आदित्य सिंह होस्ट कर रहे थे। रवि किशन ने पवन सिंह और खेसारी लाल को स्टेज पर बुलाया और दोनों का हाथ पकड़कर ‘जीना यहां मरना यहां’ गाना शुरू कर दिया फिर बोले-“ये ऐतिहासिक रात है, जिसका इंतजार भोजपुरी की दुनिया का हर इंसान कर रहा था। ”
खेसारी ने उन्हें काटते हुए कहा- “हमारे बीच न झगड़ा कभी था, न है और न कभी आगे रहेगा. ये हमेशा मेरे बड़े भाई और गार्डियन रहे हैं. तब तक हम इस धरती पर रहेंगे, वो हमेशा हमसे बड़े ही रहेंगे.”
इसके बाद पवन सिंह ने गाना गाया- तोहर जईसन भाई कहां, तोहरा जईसन यार कहां। इसके बाद खेसारी लाल यादव खुद को रोक नहीं पाए और पवन सिंह के गले लग गए। पवन सिंह ने कहा कि हम लोग भाई है।