Shardiya Navratri :अयोध्या की ज्योतिष पंडित कल्कि राम बताते हैं कि 15 अक्टूबर से 24 अक्टूबर दिन नवरात्रि का महा पर्व है। 9 दिनों तक माता रानी को प्रसन्न करने के लिए जीवन में आ रही तमाम कठिनाइयों को दूर करने के लिए विधि-विधान पूर्वक पूजा आराधना की जाती है।
सनातन धर्म में शारदीय नवरात्रि का पर्व बहुत धूमधाम से मनाया जाता है। यह पर्व देवी शक्ति मां दुर्गा की उपासना के लिए समर्पित है। नवरात्रि के 9 दिनों तक मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा आराधना की जाती है। प्रत्येक साल शारदीय नवरात्रि हिंदू पंचांग के मुताबिक आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से शुरू होती है। इस बार नवरात्रि की शुरुआत 15 अक्टूबर से शुरू हो रहा है जो 24 अक्टूबर को समाप्त होगा।
शारदीय नवरात्रि में माता रानी को प्रसन्न करने के लिए लोग कई तरह के उपाय भी करते हैं। कहा जाता है नवरात्रि के 9 दिन तक देवी मां धरती पर भ्रमण करती है और भक्तों के सारे कष्ट दूर करती है। कई बार ऐसा होता है जब हम इस कंफ्यूजन में पड़ जाते हैं की नवरात्रि के पावन अवसर पर घर पर किन चीजों की खरीदारी करना शुभ होगा है। जिससे मां दुर्गा प्रसन्न होती है. तो चलिए आज हम आपको इस रिपोर्ट में बताते हैं की नवरात्रि के दौरान आप किन चीजों की खरीदारी कर सकते हैं।
अयोध्या की ज्योतिष पंडित कल्कि राम बताते हैं कि 15 अक्टूबर से 24 अक्टूबर दिन नवरात्रि का महा पर्व है. 9 दिनों तक माता रानी को प्रसन्न करने के लिए जीवन में आ रही तमाम कठिनाइयों को दूर करने के लिए विधि-विधान पूर्वक पूजा आराधना की जाती है। इसके अलावा नवरात्रि में अगर जातक कुछ चीजों को मां दुर्गा को अर्पित करते है तो माता रानी जल्द प्रसन्न होती है।
नवरात्रि में इन चीजों को खरीदना होता है शुभ
⦁ नवरात्रि के पहले दिन लाल रंग का एक पताका को खरीदना चाहिए. नवरात्रि के दौरान पताका खरीदना बेहद शुभ माना जाता है. धार्मिक मान्यता के मुताबिक पताका मां दुर्गा की जय जयकार करने और विजय की निशानी होती है।
⦁ इसके अलावा आप नवरात्रि में मां दुर्गा के शृंगार का सामान भी खरीद सकते हैं. कहा जाता है नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा को श्रृंगार करना बहुत महत्वपूर्ण होता है. यही वजह है कि विवाहित महिलाएं नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा को लाल चुनरी के साथ सुहाग का सामान अर्पित करती हैं. ऐसा करने से दांपत्य जीवन में सुख समृद्धि का वास होता है।
⦁ ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक नवरात्रि के दिनों में घर में चांदी खरीदना भी शुभ माना जाता है. अगर आप नवरात्रि के दिनों में चांदी खरीदने हैं तो इससे परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत होती है. अगर आप नवरात्रि में चांदी के कुछ वस्तुएं खरीदते हैं तो उसको सबसे पहले मां दुर्गा के चरणों में अर्पित करना चाहिए. इसके बाद ही उसको इस्तेमाल करना चाहिए।
⦁ अगर आपके जीवन में कई तरह की बाधा उत्पन्न हो रही है तो फिर आप नवरात्रि में अपने घर पर मौली के धागे जरूर खरीदें और उस धागे में नौ बार गांठ लगाकर माता रानी के चरणों में अर्पित करना चाहिए. इससे जीवन में आने वाली तमाम परेशानियों से मुक्ति मिलेगी.
⦁ इसके अलावा नवरात्रि में आप लाल चंदन की माला भी खरीद सकते हैं. क्योंकि नवरात्रि के दौरान जब आप मां दुर्गा के मंत्रों का जाप करते हैं तो लाल चंदन की माला अति उत्तम माना जाता है.
⦁ धार्मिक मान्यता है कि नवरात्रि के दौरान माता रानी के चरण घर में पढ़ते हैं. वह घर धन्य हो जाता है. इस वजह से अगर आप शारदीय नवरात्रि में माता रानी के पद चिन्ह घर लाते हैं तो घर लाकर इसका पूजन अर्चन करें . उसके बाद इसे पूजा के स्थान पर रख दे.