Gold Rate Today: अगर आप भी आज बाजार जाकर सोने और चांदी की खरीददारी करने की प्लानिंग में हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है। bankbazar.com की रिपोर्ट के मुताबिक कानपुर में 24 कैरेट सोने की कीमत ₹59,770/- रुपए प्रति 10 ग्राम है, जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत ₹54,800 रुपए प्रति 10 ग्राम है। वहीं, चांदी की बात करें तो आज चांदी की कीमत में उछाल आया है। सोने के भाव में लगातार तेजी जारी है। भारत में रिटेल सोने की कीमत 12 जुलाई को कई शहरों में 59,000 रुपये के ऊपर कारोबार कर रही है। 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत दिल्ली में 59,620 रुपये है। 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 54,650 रुपये है।
चांदी के दाम में आया बदलाव
चांदी की बात करें तो आज यानी बुधवार को चांदी के दाम में उछाल आया है. मंगलवार को चांदी 76,800 रुपए प्रति किलो बिकी, जो सोमवार को 76,700 प्रति किलो थी। आज बुधवार को चांदी 77,100 रुपए प्रति किलो बिकेगी।
कैसे पहचानें सोने की शुद्धता
अंतरराष्ट्रीय मानकीकरण संगठन (International Organization for Standardization) द्वारा सोने की शुद्धता पहचानने के लिए हॉल मार्क दिए जाते हैं। 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 99.9, 23 कैरेट पर 95.8, 22 कैरेट पर 91.6, 21 कैरेट पर 87.5 और 18 कैरेट पर 75.0 ग्राम शुद्धता लिखा होता है। ज्यादातार सोना 22 कैरेट में बिकता है, वहीं कुछ लोग 18 कैरेट का इस्तेमाल भी करते हैं। कैरेट 24 से ज्यादा नहीं होता और जितना ज्यादा कैरेट होगा, सोना उतना ही शुद्ध होगा। अब सभी ज्वेलरो के पास सोने की शुद्धता को जांचने की मशीन भी आने लगी है। आप सोने को मशीन के माध्यम से चेक करवा सकते है की वो कितना शुद्ध है।