कैब ड्राइवर के खाते में बैंक ने गलती से भेज दिए थे 9000 करोड़ रुपये, अब MD ने दे दिया इस्तीफा! जानें पूरा मामला

TMB MD Resigns: तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक के एमडी और सीईओ एस कृष्णन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. बैंक के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने इसे स्वीकार भी कर लिया है।

Tamilnad Mercantile Bank MD Resigns: पिछले कुछ वक्त से तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. अब इस बैंक को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है। बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ एस कृष्णन (S Krishnan) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफे की खबर तब सामने आई है जब बैंक ने कुछ दिन पहले ही गलती से एक कैब ड्राइवर के अकाउंट में 9000 करोड़ रुपये ट्रांसफर कर दिए थे. हालांकि एस कृष्णन ने इस्तीफे के बारे में जानकारी देते हुए कहा है कि वह व्यक्तिगत कारणों से पद से इस्तीफा दे रहे हैं. ध्यान देने वाली बात ये है कि उनके कार्यकाल का एक बड़ा हिस्सा अभी बचा हुआ है।

बैंक ने एमडी के इस्तीफे को किया स्वीकार

बिजनेस टुडे में छपी रिपोर्ट के मुताबिक तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक ने कृष्णन के इस्तीफे की जानकारी मार्केट रेगुलेटर को दे दी है. इसके साथ ही बैंक के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 28 सितंबर को हुई मीटिंग में एमडी के इस्तीफे को स्वीकार भी कर लिया है. इसके बाद इसकी जानकारी रिजर्व बैंक को भी दे दी गई है। उन्होंने सितंबर 2022 में इस पद को संभाला था. रिजर्व बैंक से दिशा निर्देश मिलने तक कृष्णन इस पद को संभालते रहेंगे।

कैब ड्राइवर के खाते में 9000 करोड़ रुपये हुए ट्रांसफर

तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक उस वक्त सुर्खियों में आ गया था जब बैंक ने गलती से कैब ड्राइवर के खाते में 9000 करोड़ रुपये ट्रांसफर कर दिए थे. चेन्नई के कैब ड्राइवर राजकुमार का खाता भी तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक में ही था. जब कैब ड्राइवर के खाते में 9000 करोड़ रुपये ट्रांसफर होने का मैसेज आया तो वह दंग रह गया. उसे लगा की यह कोई फेक मैसेज है, लेकिन जब उसने अपने दोस्त के खाते में 21,000 रुपये ट्रांसफर किए तो वह सफल रहा. ऐसे में उसे एहसास हो गया कि सच में उसके खाते में इतनी बड़ी रकम जमा हो गई है, लेकिन बैंक ने केवल आंधे घंटे में उस रकम को वापस भी ले लिया था।