Nari Shakti Vandan Bill : मुलायम सिंह की बहू अपर्णा यादव ने उनका स्वागत करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी के लिए कही ये अहम बात.

मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने संसद के दोनों सदनों में महिला आरक्षण बिल पास होने पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने पक्ष और विपक्ष के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लगातार प्रयासों के कारण ही यह संभव हो सका। 2024 में नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री का चुनाव जीतने से कोई नहीं रोक सकता।

नारी शक्ति वंदन अधिनियम 2023 लोकसभा और राज्यसभा में पूरब बहुमत के साथ पास कर दिया है. लोकसभा और राज्य की विधानसभाओं में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण देने वाले इस बिल को लेकर बीजेपी नेता और मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने महिला आरक्षण बिल को संसद की दोनों सदनों में पास करने के लिए पक्ष और विपक्ष दोनों को ही बधाई दी और आभार जताया. साथ ही कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दूरगामी सोच की वजह से यह संभव हो पाया. यही वजह है कि 2024 में नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनने से कोई नहीं रोक सकता।

अपर्णा यादव ने कहा, ” मैं लोकसभा कर राज्य सभा में पक्ष और विपक्ष दोनों का है अभिनंदन करती हूं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयास से काफी लंबे समय लटका यह बिल अब पास हो गया है. मेरा मानना है कि यह प्रधानमंत्री की दूरगामी सोच को दर्शाता है. मुझे पता चला है कि लोकसभा में दो सदस्यों ने क्रॉस वोटिंग की, लेकिन राज्यसभा में किसी ने भी इसके खिलाफ वोटिंग नहीं की. यही राज्य सभा की खासियत भी है. इस देश की स्त्रियां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद और अपना आशीर्वाद दे रही हैं. मेरा मानना है कि 2024 में मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री बनने से कोई नहीं रोक सकता।

गौरतलब है कि अपर्णा यादव के लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चाएं कई बार उठी हैं. हालांकि अभी तक उन्हें न तो विधानसभा, विधान परिषद या फिर राज्य सभा में मौका मिला है. कयास लगाए जा रहे हैं कि 2024 के लोकसभा चुनाव में उनकी भूमिका अहम हो सकती है. उन्होंने 2017 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में लखनऊ कैंट सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर बीजेपी की रीता बहुगुणा जोशी के खिलाफ पहला चुनाव लड़ा था. हालांकि इस चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद 2022 विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर लिया था. इससे पहले भी वे कई बार प्रधानमंत्री की तारीफ़ कर चुकी हैं।