भारतीय क्रिकेट कप्तान पर 2 मैच का बैन, बांग्लादेश के खिलाफ तोड़े स्टंप और अंपायर से बहस

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने हाल ही में बांग्लादेश दौरे पर तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली। यह सीरीज काफी रोमांचक और विवादों वाली भी रही है। सीरीज के पहले दो मैचों में दोनों टीमों ने 1-1 मुकाबला जीता था. जबकि तीसरा वनडे मैच ड्रा रहा। इस तरह यह सीरीज भी बराबरी पर छूट गई मगर भारतीय कप्तान पर 2 मैच का बैन लग गया।

harmanpreet-kaur-suspended

मगर तीसरा वनडे मैच काफी विवादों में रहा, जिसमें भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर को LBW आउट देना भी बवाल  ही रहा। इसी दौरान हरमन ने गुस्से में स्टम्प पर बैट मारा और अंपायर से भी बहस की। इसके बाद 25 जुलाई को ICC ने हरमनप्रीत को दो मैचों के लिए सस्पेंड कर दिया. उन पर ICC कोड ऑफ कनडक्ट के तहत दो जुर्माने भी लगे हैं. ICC की तरफ से बताया गया,

“शनिवार को ढाका में बांग्लादेश के खिलाफ ICC महिला चैंपियनशिप सीरीज के तीसरे मैच के दौरान ये घटना घटी. पहली घटना में हरमनप्रीत ने आउट होने के बाद स्टंप्स को बैट से हिट किया था.”

हरमनप्रीत पर लेवल 2 के ऑफेंस के लिए मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना लगाया गया है। इसके तहत उन्हें 3 डिमेरिट पॉइंट्स भी दिए गए हैं। ICC के मुताबिक हरमनप्रीत ने ICC कोड ऑफ कन्डक्ट के आर्टिकल 2.8 का उल्लंघन किया है।

harmanpreet-kaur

इसके अलावा हरमनप्रीत पर मैच के बाद अंपायर की आलोचना करने के लिए भी जुर्माना लगाया गया है। इसके लिए उन पर मैच फीस का 25 फीसदी जुर्माना लगाया गया है। ICC के मुताबिक ये लेवल 1 का ऑफेंस है. इसके तहत उन्हें 1 डिमेरिट पॉइंट भी दिया गया है।

हरमन के बयां से मचा बवाल

 

हरमनप्रीत ने कहा था, ‘ बांग्लादेश ने  वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की, स्थिति के अनुसार बल्लेबाजी की। वे दौड़कर रन चुरा रहे थे। हमने खेल को संभाला हुआ था लेकिन ख़राब अंपायरिंग की वजह से मैच का रुख बदल गया।’

भारतीय कप्तान ने कहा, ‘मुझे लगता है कि इस खेल से हमें बहुत कुछ सीखने को मिला। जैसी अंपायरिंग हुई उससे हम बहुत हैरान थे। अगली बार बांग्लादेश आएंगे तो यह सुनिश्चित करेंगे कि हमें इस प्रकार की अंपायरिंग से किस तरीके से निपटना है और उसके अनुसार खुद को तैयार करना होगा।’