साल 2024 में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग के कार्यक्रम में बदलाव किए जाने की संभावना है. साल 2024 में खेले जाने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप को 4 जून से कराया जाना है. जानकारी के मुताबिक 22 मार्च से 19 मई को बीच अगले साल का आईपीएल कराए जाने की योजना है.
नई दिल्ली. भारत में खेले जाने वाले टी20 के सबसे पॉपुलर टूर्नामेंट को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. बीसीसीआई द्वारा आयोजित किए जाने वाले इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन को भारत के बाहर कराया जा सकता है. खबरों की माने तो टूर्नामेंट को खास कारणों की वजह से विदेश में आयोजित कराने पर सहमति बन सकती है.
साल 2024 में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग के कार्यक्रम में बदलाव किए जाने की संभावना है. साल 2024 में खेले जाने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप को 4 जून से कराया जाना है. जानकारी के मुताबिक 22 मार्च से 19 मई को बीच अगले साल का आईपीएल कराए जाने की योजना है. बीसीसीआई के लिए मई में इसे कराने में मुश्किलें सामने आ सकती है. जेनरल इलेक्श के कई चरण के चुनाव इन्हीं महीनों में कराए जाएंगे. ऐसे में टूर्नामेंट को आयोजित करना मुश्किल हो सकता है.
InsideSport से बीसीसीआई अधिकारी ने बताया, हां, अगले साल आईपीएल को आयोजित कराने में जितनी मुश्किलें आने वाली है उससे हम अवगत हैं. हमें इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज का आयोजन करना है और इसके बाद जेनरल इलेक्शन है फिर जून में वर्ल्ड कप होना है. लेकिन अभी किसी भी चीज के बारे में कोई योजना बनाना बहुत ही जल्दी होगा. हमारा ध्यान भारत में अक्टूबर में होने वाले वर्ल्ड कप को सफलतापूर्व आयोजन करने पर है. किसी भी चीज पर फैसला दिसंबर जनवरी तक ही लिया जा सकेगा.
आईपीएल के पिछले सीजन को 31 मार्च से 29 अप्रैल के बीच कराया जाना था. आईसीसी टी20 विश्व कप देखते हुए बीसीसीआई ने टूर्नामेंट को कुछ दिन पहले खत्म करने का फैसला लिया था. टूर्नामेंट को बड़े इवेंट की वजह से छोटा किया गया था. बीसीसीआई ने 58 दिन के विंडो में इसे कराने की योजना बनाई थी लेकिन आईसीसी वर्ल्ड कप से पहले दो हफ्ते का वक्त चाहती थी इसी वजह से आईपीएल 2023 का फाइनल 19 मई को कराया गया था.