1983 के वर्ल्ड कप विजेता कप्तान कपिल देव ने भारतीय क्रिकेटर्स को खरी-खरी सुनाई. उन्होंने कहा कि पैसा ज्यादा आने से कुछ क्रिकेटर्स में अहंकार आ गया है वो किसी से सलाह लेना भी जरूरी नहीं समझते हैं. बता दें कि भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में हार मिली है|
भारतीय क्रिकेट टीम को लेकर 1983 के वर्ल्ड कप विजेता कप्तान कपिल देव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने भारतीय खिलाड़ियों को खरी-खरी सुनाई है. कपिल देव ने पहले तो भारतीय खिलाड़ियों के आत्मविश्वास की जमकर तारीफ की. मगर इसके बाद ही यह भी कहा कि खिलाड़ी खुद को सबकुछ जानने वाला सर्वज्ञ मानते हैं| उन्हें किसी की सलाह लेने की जरूरत ही महसूस नहीं होती है कपिल देव ने ‘द वीक’ से कहा, ‘मतभेद तो सभी में होते हैं, लेकिन इन भारतीय खिलाड़ियों के बारे एक अच्छी बात यह है कि उनमें काफी आत्मविश्वास है. मगर निगेटिव पॉइंट यह भी है कि वो सबकुछ जानते हैं.’
अनुभवी व्यक्ति हमेशा मदद कर सकता है
उन्होंने कहा, ‘मैं यह तो नहीं जानता कि इसे किस तरह बेहतर तरीके से रखा जाए. मगर वो काफी आत्मविश्वासी हैं. मगर उन्हें लगता है कि जैसे- आपको किसी से कुछ पूछने की जरूरत ही नहीं है. जबकि मेरा मानना है कि एक अनुभवी व्यक्ति हमेशा आपकी मदद कर सकता है|‘
क्रिकेटर्स को लगता है कि उन्हें सबकुछ आता है
पूर्व कप्तान ने यह भी कहा कि पैसे के साथ अहंकार भी आता है. उन्होंने यह भी माना है कि कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जिनका अहंकार उन्हें सुनील गावस्कर जैसे दिग्गज से भी सलाह लेने से रोक देता है. कपिल देव ने कहा, ‘कई बार ऐसा होता है कि ज्यादा पैसे आते हैं, तो उसके साथ अहंकार भी आता है. इन क्रिकेटर्स को लगता है कि उन्हें सबकुछ आता है. यही बड़ा अंतर भी है.’
उन्होंने कहा, ‘मैं कहना चाहूंगा कि यहां कई ऐसे क्रिकेटर हैं, जिन्हें मदद की जरूरत है. जब सुनील गावस्कर वहां हैं, तो आप उनसे बात क्यों नहीं कर सकते? अंहकार कहां है? ऐसा कोई अहंकार नहीं है. उन्हें लगता है कि हम काफी अच्छे हैं. हो सकता है कि वो अच्छे हों, लेकिन 50 सीजन तक क्रिकेट देखने वाले व्यक्ति से भी मदद लेनी चाहिए. वो चीजों को जानता है. कभी-कभी किसी को सुनने से भी आपके विचार बदल जाते हैं|‘
विंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में मिली करारी हार
बता दें कि भारतीय टीम इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर है, जहां उसे मेजबान विंडीज के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में 6 विकेट से हार का सामना पड़ा. टीम इंडिया ने सिर्फ 182 रनों का टारगेट दिया था, जिसे विंडीज ने 80 गेंद बाकी रहते हासिल कर सीरीज 1-1 से बराबरी कर ली.
अब वनडे सीरीज का तीसरा एवं निर्णायक मैच 1 अगस्त को त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जाएगा. बता दें कि दूसरे वनडे में कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली नहीं खेले थे. हार्दिक पंड्या ने कमान संभाली थी. लगातार क्रिकेट खेलने और एक नई रणनीति के तहत रोहित और कोहली ने आराम लिया था. वो तीसरे मैच में खेलते दिखेंगे.