Smartphone Buying Guide: फोल्डिंग फोन्स का मार्केट तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में अगर आप एक फोल्डेबल या फिर फ्लिप फोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो कुछ बातों को जान लेना चाहिए. ये फोन्स देखने में तो काफी ज्यादा आकर्षक होते हैं, लेकिन इनका रख-रखाव सामान्य फोन्स से थोड़ा मुश्किल होता है. ऐसे ही कुछ पॉइंट्स पर हम इस आर्टिकल में चर्चा कर रहे हैं|
सैमसंग ने हाल में ही अपने फोल्डिंग और फ्लिप फोन्स- Galaxy Z Fold 5 और Galaxy Z Flip 5 को लॉन्च किया है. इन फोन्स को लोगों ने काफी पसंद किया है. कंपनी की मानें तो शुरुआत 28 घंटों में ही इन फोन्स की 1 लाख यूनिट्स प्रीबुक हुई हैं. इससे पता चलता है कि लोगों का रुझान फोल्डिंग फोन्स की तरफ बढ़ रहा है।
वैसे भी एक नया स्मार्टफोन खरीदना हो तो कई सारे ऑप्शन दिमाग में आते हैं. अगर आपके पास बजट का प्रॉब्लम नहीं हो, तो ज्यादातर लोग एक फ्लैगशिप फोन ही चुनते हैं।
फ्लैगशिप फोन्स की लिस्ट में सबसे पहले Apple के iPhone और Samsung के फोल्डेबल फोन आते हैं. फोल्डेबल फोन आज कल ट्रेंड में भी हैं, इसलिए कई लोग इसे खरीदना चाहते हैं, लेकिन इससे पहले आपको कुछ बातें जान लेनी चाहिए।
एक फोल्डेबल फोन के कई फायदे हैं, लेकिन इसके साथ कई चुनौतियां भी होती हैं. मसलन स्क्रीन की प्रोटेक्शन से लेकर बैटरी बैकअप तक. अगर आप एक फोल्डेबल फोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो पहले इन 5 पॉइंट्स को समझ लेना चाहिए।
फोल्डेबल फोन लेते समय ध्यान रखें यह 5 बातें
- इस तरह के फोन्स के साथ एक चुनौती स्क्रीन या फिर डिस्प्ले को सेफ रखना होता है. स्मार्टफ़ोन को पॉकेट में रखते हुए ध्यान दें कि फोल्डेबल स्क्रीन के बीच कोई कॉइन या चाबी ना हो. क्योंकि इससे फ़ोन का डिस्प्ले डैमेज हो सकता है।
- कई ब्रांड्स के फोन IPX8 रेटिंग के साथ आते हैं, लेकिन इसके बाद भी आपको पानी और धूल का खास ध्यान रखना होता है. वाटर रेजिस्टेंट होने के बावजूद भी अगर लंबे समय तक कोई फोन पानी में रह जाये तो वो खराब हो सकता है।
- स्क्रीन को शार्प ऑब्जेक्ट से दूर रखें. इसके अलावा हैंडसेट की स्क्रीन पर ज़्यादा दवाब ना डाले. फोल्डेबल फोन्स की इनर डिस्प्ले पर एक प्रोटेक्शन लेयर होती है, जो स्क्रीन गार्ड की तरह दिखती है. हमें इसे रिमूव नहीं करना चाहिए, क्योंकि इससे स्क्रीन खराब होने का रिस्क बढ़ जाता है.
- फोल्डिंग फोन्स एक नॉर्मल फोन से शेप और साइज में काफी अलग होते हैं. इसलिए इन्हें कैरी करना थोड़ा मुश्किल होता है. अगर आप एक फोल्डिंग डिवाइस लेने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो इसे सावधानी के साथ यूज करना होगा.
- वैसे तो ये फोन्स काफी ज्यादा महंगे होते हैं, लेकिन फिर भी कई फीचर्स के मामलों में आपको कॉम्प्रोमाइज करना पड़ सकता है. मसलन आपको इस पर वैसी कैमरा क्वालिटी नहीं मिलती है, जैसे दूसरे फ्लैगशिप फोन्स में होती है. इतना ही नहीं इसमें बैटरी बैकअप भी कम होता है.