यूपी की बड़ी खबरें:बदायूं में दो बाइकों की टक्कर से 3 युवकों की मौत; हादसे में 9 साल का बच्चा घायल

बदायूं में बुधवार शाम दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में रतनपुर गांव के रहने वाले नितिन पुत्र धीरेंद्र और राजकुमार पुत्र हरिशंकर एक ही बाइक पर सवार थे। वहीं दूसरी बाइक पर सवार मुकेश पुत्र ताराचंद्र की भी मौत हो गई । इसी बाइक पर सवार 9 वर्षीय आनंद पुत्र अनिल घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लिया। घायल बच्चे को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसा बिसौली कोतवाली क्षेत्र के आसफपुर-बिसौली रोड पर गांव मौजमपुर के पास हुआ। पढ़ें पूरी खबर ट्रेन की चपेट में आकर एनसीएल के डिप्टी मैनेजर की मौत; गोरखपुर के रहने वाले थे मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के जयंत इलाके में नॉर्दर्न कोल फील्डस लिमिटेड कंपनी (एनसीएल) के डिप्टी मैनेजर वीरेंद्र कुमार की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना एनसीएल जयंत कोल परियोजना के कोल हैंडलिंग प्लांट (सीएचपी) के पास बुधवार दोपहर करीब 12 बजे की है। सूचना मिलते ही जयंत पुलिस मौके पर पहुंची। घायल मैनेजर को तुरंत एनसीएल के नेहरू शताब्दी अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जयंत चौकी प्रभारी सुधाकर सिंह परिहार के अनुसार, घटना सीएचपी में हुई, जहां कन्वेयर के माध्यम से ट्रेन में कोयला लोड किया जाता है। मृतक के शरीर की स्थिति से अनुमान लगाया जा रहा है कि वे ट्रेन की चपेट में आए थे। उनके दोनों पैर बुरी तरह क्षतिग्रस्त पाए गए। सहकर्मियों के अनुसार, वीरेंद्र कुमार की शिफ्ट सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक थी। वे सुबह साइट पर पहुंचे थे और काम की देखरेख कर रहे थे। उन्हें सबसे पहले रेलवे ट्रैक के किनारे देखा गया। जब कर्मचारी मौके पर पहुंचे, तब तक संभवतः उनकी मौत हो चुकी थी। पढ़ें पूरी खबर… संभल जामा मस्जिद/हरिहर मंदिर मामले में 28 अप्रैल अगली तारीख, सदर जफर अली बोले- सर्वे रिपोर्ट खुलने के बाद रखेंगे अपना पक्ष संभल की शाही जामा मस्जिद बनाम हरिहर मंदिर मामले में सिविल सीनियर डिवीजन कोर्ट में अगली सुनवाई 28 अप्रैल को होगी। न्यायालय परिसर में सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था के दृष्टि से पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है। सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट ने निचली अदालत में कोई नया निर्णय लेने के मामले में रोक लगा रखी है। पढ़ें पूरी खबर.. काउंटी ग्रुप के ठिकानों पर IT की रेड; वेस्ट यूपी में नोएडा की 30 टीमें कर रहीं छापेमारी काउंटी ग्रुप और उससे जुड़ी कंस्ट्रक्शन कंपनी के ठिकानों पर IT की रेड पड़ी है। बुधवार को नोएडा यूनिट की करीब 30 टीमें वेस्ट यूपी में छापेमारी कर रही हैं। माना जा रहा है कि सेल कंपनी के जरिए हेरफेर किया गया है। कैश में ट्रांजैक्शन दिखा दिया है। पढ़िए पूरी खबर 41 PCS अफसरों के ट्रांसफर; ADM बरेली को मऊ भेजा, संजीव शाक्य प्रयागराज ADM…देखें लिस्ट योगी सरकार ने बुधवार सुबह 41 PCS अफसरों के ट्रांसफर कर दिए। इनमें ज्यादातर SDM हैं। देवरिया के अपर जिलाधिकारी (ADM) गौरव श्रीवास्तव को सिद्वार्थ नगर का अपर जिलाधिकारी बनाया गया है। मेरठ की अपर नगर आयुक्त ममता मालवीय को अपर जिलाधिकारी मुरादाबाद बनाया गया है। मेरठ नगर निगम की अपर आयुक्त की जिम्मेदारी हापुड़ SDM लवी त्रिपाठी को सौंपी गई है। ADM बरेली दिनेश को मऊ का मुख्य राजस्व अधिकारी बनाया गया है। बस्ती के SDM विनोद कुमार पांडेय को नगर मजिस्ट्रेट फिरोजाबाद बनाया गया। आगरा के SDM संजीव कुमार शाक्य को ADM प्रयागराज बनाया गया। देखिए लिस्ट- बागपत में बेटे ने की मां की हत्या; शराब पीने से रोका तो दरांती से रेत दी गर्दन, खेत में दफनाया बागपत में एक बेटे ने अपनी मां की दरांती से गला रेतकर हत्या कर दी। मां ने बेटे को शराब पीने से रोका तो दोनों में कहासुनी हो गई। इसके बाद बेटे ने मां को मार डाला। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की निशानदेही पर महिला के शव को खेत से बरामद किया है। पढ़ें पूरी खबर.. ग्रेटर नोएडा में 25 हजार के इनामी बदमाश का एनकाउंटर, पैर में लगी गोली ग्रेटर नोएडा में पुलिस ने एनकाउंटर के बाद गैंगस्टर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगी। घायल बदमाश की पहचान बुलंदशहर के सिकंदराबाद थाना क्षेत्र के गेसुपुर गांव निवासी सागर (23) के रूप में हुई है। एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि आरोपी गैंगस्टर एक्ट में वांछित था। इस पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित था। पढ़िए पूरी खबर बागपत जेलर की गिरफ्तारी पर रोक; इलाहाबाद हाईकोर्ट ने शिकायतकर्ता व राज्य सरकार से 4 सप्ताह में जवाब मांगा इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अधीनस्थ कर्मचारी से रेप की कोशिश के आरोपी बागपत जिला जेल में तैनात जेलर की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी। शिकायतकर्ता व राज्य सरकार से जेलर की याचिका पर 4 सप्ताह में जवाब मांगा है। यह आदेश न्यायमूर्ति सिद्धार्थ एवं न्यायमूर्ति पीके गिरि की खंडपीठ ने जिला कारागार बागपत के जेलर जितेन्द्र कश्यप की याचिका पर दिया है। पढ़िए पूरी खबर माफिया अतीक के करीबियों के प्लाट पर चला बुलडोजर; पीडीए का एक्शन जारी माफिया अतीक अहमद के करीबियों की अवैध प्लाटिंग के खिलाफ मंगलवार को प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) की तरफ से अभियान चलाकर कार्रवाई की गई। प्राधिकरण ने माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ के करीबी रहे लोगों की ओर से 18 बीघा से अधिक जमीन पर अवैध रूप से प्लाटिंग की जा रही थी। पढ़िए पूरी खबर मथुरा में रेलवे ट्रैक पर मिला महिला का शव, दो दिन से थी लापता मथुरा के आझई में ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान भगवान देवी (50) के रूप में हुई। वह ग्राम बाहदीन थाना मांट की रहने वाली थी। जीआरपी थाना प्रभारी यादराम सिंह ने बताया कि महिला का शव आझई और जैंत के निकट रेलवे ट्रैक पर मिला। शव के पास मिले आधार कार्ड की मदद से पहचान की गई। मृतका के दामाद देवीराम ने बताया कि उनकी सास प्रेम मंदिर के पास श्रद्धालुओं के माथे पर चंदन लगाने का काम करती थीं। पढ़िए पूरी खबर