लखनऊ में मारुति कैंपस में बेरोजगारों की उमड़ी भीड़:6 घंटे तक लाइन में गुजरे; रात 8 बजे तक चला पेपर, कल होगा इंटरव्यू

लखनऊ के ITI अलीगंज के कैंपस में मारुति सुजुकी ने बुधवार को 400 पदों के लिए रिक्रूटमेंट ड्राइव किया। सुबह से ही कैंपस में बेरोजगारों की भीड़ उमड़ पड़ी। रजिस्ट्रेशन के लिए करीब 6 घंटे तक अभ्यर्थी लाइन में लगे रहे। 2 दिवसीय ड्राइव के पहले दिन रजिस्टर्ड अभ्यर्थियों का रात 8 बजे तक रिटेन एग्जाम हुआ। इसमें सेलेक्टेड स्टूडेंट्स का गुरुवार को इंटरव्यू होगा। कार्यक्रम की दो तस्वीरें… लंबे इंतजार के बाद रिटेन का मौका मारुति के लिए ITI अलीगंज में बुधवार सुबह से ही भीड़ उमड़ी थी। 6 से 7 घंटे के इंतजार के बाद अभ्यर्थियों को रिटेन एग्जाम देने का मौका मिला। रात 8 बजे तक एग्जाम चला। इसमें 1300 से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल हुए। रिटेन टेस्ट का रिजल्ट रात में जारी कर दिया गया। कुल 624 अभ्यर्थियों ने रिटेन क्वालीफाई कर लिया। इन अभ्यर्थियों को गुरुवार को सिलेक्शन टीम के सामने इंटरव्यू देना होगा। इंटरव्यू के बाद इनमें से 224 अभ्यर्थी फिर हट जाएंगे। इंटरव्यू में शामिल होने की उम्मीद कन्नौज से आए अर्जित सिंह ने बताया कि सुबह से ही मारुति सुजुकी के रिक्रूटमेंट ड्राइव में शामिल होने के लिए आ गए थे। मेरा एग्जाम हो चुका है। ज्यादातर सवाल मुझे आते थे, इसलिए उम्मीद है कि कल मैं इंटरव्यू भी देने आऊंगा। अयोध्या के रहने वाले अंकित यादव ने बताया कि मारुति सुजुकी में नौकरी के लिए आज ITI अलीगंज पहुंचे हैं। इस कंपनी में इसलिए नौकरी करना चाहता हूं क्योंकि यह अच्छा पैकेज ऑफर करती है। शिवम पाल कहते हैं कि ITI का डिप्लोमा किया है। अब मारुति सुजुकी में नौकरी पाने के लिए लखनऊ आया हूं। गुरुग्राम से 8 लोगों की टीम पहुंची लखनऊ ITI लखनऊ के प्लेसमेंट अफसर एमए खान ने बताया कि मारुति सुजुकी अपने गुरुग्राम प्लांट के लिए रिक्रूटमेंट ड्राइव चला रही है। सुबह से ही बड़ी संख्या में अभ्यर्थी कैंपस में पहुंचे हैं। पहले दिन रिटेन टेस्ट हुआ है। जो स्टूडेंट रिटन टेस्ट क्वालीफाई कर लेंगे उन्हें दूसरे दिन इंटरव्यू में शामिल होने का मौका मिलेगा। कंपनी 28 हजार प्रतिमाह का पैकेज ऑफर कर रही है। हायरिंग के लिए मारुति सुजुकी गुरुग्राम से आठ लोगों की टीम लखनऊ आई है।