अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में नहीं होगा होली मिलन समारोह:छात्र बोले-मोहर्रम का जुलूस हो सकता हैं, तो फिर होली क्यों नहीं, प्रशासन ने नहीं दी अनुमति

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में हिंदू छात्रों को होली मिलन समारोह की अनुमति नहीं मिलने से विवाद खड़ा हो गया है। हिंदू छात्रों का कहना है कि AMU परिसर में रोजा इफ्तार, मोहर्रम के जुलूस और चेहल्लुम जैसे धार्मिक आयोजन होते हैं। लेकिन, 9 मार्च को होली मिलन समारोह करने की अनुमति मांगी, तो प्रॉक्टर ने इसे मंजूरी देने से इनकार कर दिया। छात्र बोले-हमारे त्योहार को क्यों रोका जा रहा यूनिवर्सिटी के छात्र अखिल कुमार कौशल ने बताया-हमने 25 फरवरी को प्रशासन को पत्र दिया था, लेकिन 3 मार्च को हमें बताया गया कि अनुमति नहीं मिलेगी। हम सभी धर्मों के आयोजनों का सम्मान करते हैं, तो फिर हमारे त्योहार को क्यों रोका जा रहा है? हालांकि AMU प्रशासन ने इस मुद्दे पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन छात्रों ने इस फैसले को भेदभावपूर्ण बताते हुए विरोध जताया है। अगर हमें अनुमति नहीं मिली तो हम इस मामले को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक पहुंचाएंगे। 9 मार्च के विशेष आयोजन की अनुमति देने से किया इनकार NRC क्लब में आयोजन के लिए मांगी थी अनुमति
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में छात्रों ने 9 मार्च को NRC क्लब में विशेष आयोजन के लिए मांगी। इसे अलीगढ़ विश्वविद्यालय प्रशासन ने खारिज कर दिया है। प्रशासन का कहना है कि पहले कभी ऐसी अनुमति नहीं दी गई, इसलिए अब भी इसे मंजूरी नहीं दी जाएगी। प्रशासन बोला-कानून व्यवस्था का रखा गया ध्यान
प्रॉक्टर वसीम अली ने बताया-ये कदम अनुशासन और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए लिया गया है। छात्रों ने 26 तारीख को एक लेटर दिया था, जो कुलपति को संबोधित था। छात्रों ने NRC क्लब में एक हफ्ते के विशेष कार्यक्रम के लिए जगह मांगी थी। लेकिन यूनिवर्सिटी का मानना है कि पहले से चले आ रहे नियमों के तहत ऐसा कोई आयोजन नहीं किया जाता। होली छात्र अपने-अपने हॉस्टल में मनाते आए हैं और आगे भी वैसे ही मनाएंगे। यूनिवर्सिटी प्रशासन के प्रोक्टर वसीम अली का ये भी कहना है कि किसी भी आयोजन में पुलिस की जिम्मेदारी होती है कि लॉ एंड ऑर्डर बना रहे। प्रशासन भी इस मामले में पूरी भागीदारी निभाता है। लेकिन, इस बार भी स्पेशल परमिशन नहीं दी गई है। ——————————– ये भी पढ़ें… मासूम का कटा हुआ धड़, दूसरा पैर भी बरामद:पुलिस ने ड्रोन से खोजा, सीतापुर में 2 दिन पहले लापता हुई थी मासूम सीतापुर पुलिस ने लगातार दूसरे दिन बच्ची तानी (5) का खेतों में कटा हुआ धड़ और दूसरा कटा हुआ पैर भी बरामद कर लिया है। हालांकि, मासूम के पेट का हिस्सा अभी भी मिसिंग है। पुलिस ड्रोन और डॉग स्क्वॉयड की मदद से खेत और आसपास के इलाकों में शरीर के बाकी बचे हिस्से खोज रही है। पढ़ें पूरी खबर…