उपद्रवियों द्वारा फेंके गए पत्थरों से पुलिस चौकी का निर्माण:संभल के सांसद बर्क के घर से 100 मीटर दूर दीपा सराय व हिंदूपुरा खेड़ा में चौकी का निर्माण

संभल के विवादित ढांचे के सर्वे के दौरान 24 नवंबर को पत्थर फेंकने वाले उपद्रवियों के पत्थरों को फेंका गया। जिससे सपा सांसद के घर से 100 मीटर दूर दीपा सराय एवं हिंदूपुरा खेड़ा में पुलिस चौकी का निर्माण कार्य शुरू हुआ है। संभल हिंसा के दौरान उपद्रवियों के द्वारा फेंके गए पत्थरों को एकत्रित किया गया। 6 ट्रैक्टर ट्राली से ईंटों को पुलिस चौकी पर पहुंचाया गया। जिसका प्रयोग चौकी के निर्माण में किया जा रहा है। एसपी ने बताया कि सभी नवीन पुलिस चौकी पर चौकी इंचार्ज की तैनाती की जाएगी। दीपा सराय एवं हिंदूपुरा खेड़ा में बनने वाली पुलिस चौकी में कंट्रोल रूम की स्थापना के साथ ही दो मंजिला पुलिस चौकी निर्माण होगा। कस्बे के अंदर एंट्री और एग्जिट का रखा जा रहा ध्यान बुधवार को संभल की कोतवाली संभल क्षेत्र के मुरादाबाद रोड स्थित सदर तहसील परिसर पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई पहुंचे। उन्होंने बताया कि संभल में कुल 38 आउट पोस्ट एवं अस्थाई पुलिस चौकी का निर्माण कराया जा रहा है। जिसमें चौकी दीपा सराय, चौकी हिन्दूपुरा खेड़ा, सत्यव्रत पुलिस चौकी, ख़ग्गू सराय पुलिस चौकी, भोलेश्वर पुलिस चौकी तमाम अन्य आउट पोस्ट है। जो कस्बे के अंदर एंट्री और एग्जिट को ध्यान रखते हैं। जहां से 24 नवंबर को उपद्रवियों ने पथराव किया था। उन जगहों को मद्देनजर रखते हुए उनकी सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जा रहा है। 24 नवंबर को जो पत्थर उपद्रवियों द्वारा फेंके गए थे, वो 6 ट्रालियों में नगर पालिका परिषद संभल द्वारा उनकी कस्टडी में उठाई गई थी। उन्हीं ईंटों-पत्थरों का प्रयोग पुलिस द्वारा दीपा सराय चौकी एवं हिन्दूपुरा खेड़ा पुलिस चुकी बनाने में पुलिस द्वारा किया जा रहा है। इसके अलावा शासन से जो निर्माण का बजट है उससे 38 आउट पोस्ट तैयार की जा रही है। पीएसी को सत्यव्रत पुलिस चौकी में लगाया जाएगा एसपी ने बताया कि सत्यव्रत पुलिस चौकी के बाहर जो जामा मस्जिद और हरिहर मंदिर का डिस्प्यूटेड साइट है। उसके पास पीएसी लगी हुई है। उस पीएसी को सत्यव्रत पुलिस चौकी में लगाया जाएगा। साथ ही महत्वपूर्ण जगहों पर पीएसी को लगाया जाएगा। साथ ही नई चौकियों पर चौकी प्रभारी लगाए जाएंगे। आपको बता दें कि बीती 19 नवंबर को हिंदू पक्ष की ओर से सिविल सीनियर डिवीजन चंदौसी कोर्ट में दावा किया गया। संभल की शाही जामा मस्जिद श्री हरिहर मंदिर है। 19 नवंबर की शाम को मस्जिद का पहले चरण का सर्वे हुआ और दूसरे चरण का सर्वे 24 नवंबर को हुआ। मस्जिद में चल रहे सर्वे के दौरान हजारों की संख्या में इकट्ठा हुए लोगों ने पुलिस पर पथराव-फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें चार मौतें हो गई, वहीं उग्र भीड़ ने गाड़ियों को फूंक दिया। वहीं पुलिस दो हत्यारोपी एवं तीन महिला सहित कुल 79 उपद्रवियों को गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है, किसी की भी अभी तक जमानत नहीं हुई है। साक्ष्य के अभाव में एक महिला को कोर्ट ने बरी कर दिया है।