कानपुर में गंगा बिठूर ने 73 रनों से जीता मैच:दूसरे मैच में मयूर मिरेकल्स ने कानपुर प्राइम को दिया 147 रनों का लक्ष्य

कानपुर प्रीमियर लीग (KPL) के चौथे दिन बुधवार को कानपुर प्राइम इंडियंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। मयूर मिरेकल्स ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 146 रन बनाए। चौथे ओवर में कृतज्ञ सिंह की गेंद पर समंवय दीक्षित 14 रन पर कैच आउट हो गए। 9वें ओवर में सौर्य सिंह की गेंद पर सुमित सिंह राठौर 21 रन पर कैच आउट हुए। 14वें ओवर में मीसम अब्बास की गेंद पर प्रियांशु पांडेय 40 रन पर कैच आउट हुए। अगली ही गेंद पर कप्तान मोहम्मद शारिम बिना खाता खोले ही लौट गए। 16वें ओवर में फिर से मीसम की ही गेंद पर दिव्य प्रकाश (8) कैच आउट हुए। इसके बाद अमित पचारा 19 रन बनाकर रन आउट हो गए। कानपुर प्राइम के गेंदबाज मीसम अब्बास ने 3 और कृतज्ञ कुमार ने 2 विकेट लिए। सौर्य ने एक विकेट लिया। पहला मुकाबला आरएलएल गंगा बिठूर ने जीता कानपुर प्रीमियर लीग (KPL) में आज का पहला मुकाबला आरएलएल गंगा बिठूर और TSH ब्लास्टर के बीच खेला गया। गंगा बिठूर के गेंदबाज अनमोल पांडेय की गेंदबाजी के आगे TSH का कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं सका। गंगा बिठूर ने 73 रनों से ये मुकाबला अपने नाम कर लिया। गंगा बिठूर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम ने 20 ओ‌वर में 4 विकेट खोकर 181 रन बनाए। मैच के 6वें ओवर में सतनाम सिंह की गेंद पर राहुल सिंह 21 रन बनाकर कैच आउट हो गए। इसके बाद 13वें ओवर में हिमांशु की गेंद पर अमन यादव 22 रन बनाकर कैच आउट हुए। तीसरा विकेट प्रशांत चौधरी का गिरा। देवेश चौधरी की गेंद पर प्रशांत 36 रन बनाकर कैच आउट हो गए। इसके बाद 19वें ओवर में देवेश ने कप्तान प्रशांत अवस्थी को भी 20 रन पर कैच आउट कर दिया। टीम के बल्लेबाज शुभम चौधरी 73 रन और सागर शर्मा 6 रन बनाकर नाबाद रहे। कई बल्लेबाज दहाई का अंक भी न छू सके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी TSH ब्लास्टर की टीम 18.5 ओवर में 108 रन बनाकर आलआउट हो गई। दूसरे ही ओवर में विराट जायसवाल की गेंद पर हर्षित सिंह 1 रन बनाकर आल आउट हो गए। तीसरे ओवर में अंश तिवारी भी 3 रन बनाकर कैच आउट हो गए। ओवर की अंतिम गेंद पर मुकुल यादव बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। चौथे ओवर में चैतन्य गहलोत भी बिना खाता खोले ही लौट गए। 11वें ओवर में अनमोल पांडेय की गेंद पर अभिषेक यादव 25 रन पर कैच आउट हो गए। 13वें ओवर में फिर से अनमोल पांडेय ने कप्तान सतनाम सिंह को 33 रनों पर कैच आउट कर पवेलियन भेजने का काम किया। इसके बाद नमन तिवारी 6, विकास सिंह 15, देवांश चतुर्वेदी 1, शिवम शर्मा 12 रन बनाकर आउट हुए। हिमांशु 7 रनों के साथ नाबाद रहे।