कानपुर पुलिस कमिश्नर की सख्ती के बाद पुलिस अफसर जाम को खत्म करने के लिए एक बार फिर से बुधवार को सड़क पर उतरे। हैलट के सामने लगने वाले जाम को खत्म करने के लिए डीसीपी सेंट्रल और एडिशनल पुलिस अफसर ने फोर्स के साथ निरीक्षण किया। इसके साथ ही शहर के अलग-अलग प्वाइंट पर लगने वाले जाम को खत्म करने के लिए अफसरों ने मशक्कत शुरू कर दी है। हैलट का जाम खत्म करने की पुलिस ने शुरू की कवायद
एडिशनल पुलिस कमिश्नर हरीश चंदर ने बताया कि लाला लाजपत राय हॉस्पिटल (हैलट) के सामने जाम लगने से अस्पताल आने वाले मरीज और तीमारदारों को मशक्कत करनी पड़ती है। इसके साथ ही यहां से गुजरने वाले वाहन सवार भी परेशान होते हैं। इस समस्या का निराकरण करने के लिए डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी और फोर्स के साथ बुधवार को हैलट के सामने लगने वाले जाम के कारणों को जानने के लिए निरीक्षण किया। इस दौरान जाम को खत्म करने के लिए हैलट के सामने अवैध अतिक्रमण या पार्किंग को हटाने, ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की तैनाती और स्थाई निराकरण के लिए अंडरपास बनाने को लेकर भी चर्चा की गई। अब संंबंधित विभागों के अफसरों को लेकर इस पर सर्वे किया जाएगा। इससे कि यहां के जाम को खत्म किया जा सके। नरोना से मरे कंपनी पुल का खत्म होगा जाम डीसीपी ट्रैफिक रवींद्र कुमार ने बताया कि सड़क सुरक्षा अभियान के तहत नरौना चौराहा से मरे कंपनी पुल तक यातायात निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अतिक्रमण हटाने और सड़क पर ऑटो-टेम्पो के अनावश्यक खड़े होने की समस्या को गभीरता से लिया गया। चौराहे पर तैनात पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने तथा अवैध पार्किंग व अतिक्रमण पर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस दौरान आम जनता से भी यातायात नियमों के पालन की अपील की और कहा कि सड़क सुरक्षा सभी के लिए जरूरी है। उन्होंने वाहन चालकों को निर्धारित स्टॉपेज पर ही वाहन खड़ा करने और ट्रैफिक नियमों का पालन करने की हिदायत दी। पुलिस प्रशासन द्वारा सड़क सुरक्षा अभियान को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए लगातार अभियान चलाया जाएगा ट्रैफिक सुधार को लेकर ये भी कार्रवाई हुई हाईवे पर खड़े वाहनों पर होता रहेगा एक्शन डीसीपी ट्रैफिक ने बताया कि जीटी रोड और शहर से गुजरने वाले हाईवे पर अवैध रूप से खड़े ट्रकों व बड़े वाहनों पर बुधवार को भी एक्शन जारी रहा। अनधिकृत रूप से जीटी रोड और राष्ट्रीय राजमार्गों पर खड़े वाहनों पर अभियान के तहत कुल 40 वाहनों पर वैधानिक कार्यवाही की गयी।