डीसीएम की टक्कर से ट्रैक्टर सवार की मौत:लकड़ी लेकर जा रहे थे आढ़त पर जा रहे थे, डीसीएम का ड्राइवर फरार

मुजफ्फरनगर में दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे-58 पर छपार थाना इलाके में मंगलवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। बरला गांव के पास एक डीसीएम ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मार दी, जिससे ट्रैक्टर सवार 55 वर्षीय व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में ट्रैक्टर चालक भी घायल हो गया। लकड़ी लेकर जा रहे थे पुरकाजी छपार निवासी मासूम और ट्रैक्टर चालक लकड़ी से भरी ट्रॉली लेकर पुरकाजी की एक आढ़त पर जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार डीसीएम ने टक्कर मार दी, जिससे ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया, और स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मृतक मासूम के परिवार पर यह दूसरा बड़ा हादसा है। करीब 10 साल पहले उनके इकलौते बेटे की भी सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। मासूम की सात बेटियां हैं। सभी शादीशुदा है। परिवार का एकमात्र सहारा होने के कारण उनकी मौत से घर में मातम पसरा हुआ है। सूचना मिलने पर छपार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल ट्रैक्टर चालक को अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के बाद डीसीएम चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस वाहन की पहचान कर उसकी तलाश में जुटी है।