कानपुर के चौबेपुर क्षेत्र में अतिरिक्त दहेज के लालच में ससुराल वालों ने फांसी लगा दी। ससुराल के पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति ने उसके मायके में फोन कर घटना की जानकारी दी। परिवार वालों ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए चौबेपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले में पति समेत ससुराल वालों के खिलाफ दहेज हत्या समेत अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज करते हुए पति और सास को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक मामले में आगे की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। देदूपुर गांव चौबेपुर ने आठ माह पहले राम नगर कानपुर देहात निवासी विमला (20) की शादी नीरज गौतम से हुई थी। नीरज देदूपुर में ही फ्रेंच फ्राई और मोमोज का ठेला लगाता है। विमला के चाचा रामनाथ के मुताबिक मंगलवार को विमला के ससुराल वालों ने उसे फांसी लगाकर जान ले ली थी। घटना के बाद ससुराल वालों ने इसके बारे में मायके वालों को कोई जानकारी नहीं दी। उनके पड़ोस में रहने वाले ने फोन कर घटना की जानकारी दी। जिसके बाद परिवार वहां पहुंचा तो विमला का शव मिला। एक सप्ताह पहले फोन पर दी थी जानकारी
चाचा रामनाथ ने बताया कि इस घटना से एक सप्ताह पहले विमला ने घर पर फोन से बात की थी। तब उसने बताया था कि कैसे अतिरिक्त दहेज के लिए उसे प्रताड़ित किया जा रहा है। उसने यह भी कहा था कि ससुराल वाले उसकी जान ले लेंगे। तब भी परिवार ने उसे समझाया था कि ऐसा न सोचे। चाचा के मुताबिक परिवार को लोकलाज का डर था इस कारण वो चाहते थे कि किसी प्रकार की कोई भिड़ंत न हो। चाचा ने कहा कि उम्मीद नहीं थी कि सिर्फ दहेज के लिए वो बेटी की जान ले लेंगे। इंस्पेक्टर चौबेपुर के मुताबिक मामले में दहेज हत्या समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पति नीरज और उसकी मां ममता को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी मामले में विवेचना की जाएगी। जो भी और आरोपी निकलेंगे। उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।