दादी कोई सफाई करने नहीं आता, महापौर ने दिया नंबर:बच्ची से कहा– 2 दिन में सफाई न हो तो फोन करना, अपर नगर आयुक्त तलब

दादी हमारे यहां कोई भी सफाई करने नहीं आता, सीवर का पानी सड़क पर भरा रहा है, जिससे स्कूल जाने में दिक्कत होती है। यह शिकायत कक्षा 5 में पढ़ने वाली 9 साल की बच्ची सौम्या ने महापौर से की। बच्ची की फरियाद पर सुन कर महापौर उसके घर पहुंची तो देखा कि आसपास काफी गंदगी और सीवर का गंदा पानी बहता मिला। सीवर का पानी बहता देख चढ़ा पारा
सीवर का गंदा पानी देख महापौर का पारा चढ़ गया, उन्होंने तत्काल अपर नगर आयुक्त जगदीश यादव को मौके पर बुलाया और तत्काल सफाई करवा कर नालों पर अतिक्रमण ध्वस्त करने के निर्देश दिए। इसके बाद महापौर ने छात्रा को अपना निजी मोबाइल नंबर छात्रा को देते हुए कहा कि अगर दो दिन में सफाई न हो तो उन्हें फोन कर बताएं। मार्ग प्रकाश व्यवस्था सुचारू करने के निर्देश
यह घटनाक्रम महापौर आपके वार्ड के आयोजन में हुआ। वार्ड 38 लुधौरा में आयोजित कार्यक्रम में गंदगी से त्रस्त होकर छात्रा ने आपबीती बयां की थी। इसके साथ ही वार्ड में मार्ग प्रकाश से संबंधित शिकायतें आईं, जिस पर महापौर ने जेई से शीघ्र व्यवस्था सुचारू करने के निर्देश दिए। वार्ड में कुल 17 समस्याएं आईं, जिसमें 5 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। तिरंगा पार्क के सुंदरीकरण को दिया ज्ञापन
वहीं दूसरा कार्यक्रम वार्ड 39 आनंदपुरी तिरंगा पार्क में आयोजित हुआ, जिसमें क्षेत्रीय लोगो ने बढ़े हाउस टैक्स की शिकायत की, जिस पर उन्होंने कर अधीक्षक को सुधार के निर्देश दिए। तिरंगा पार्क के सुंदरीकरण के लिए लोगों ने महापौर को ज्ञापन दिया, जिस पर उन्होंने उद्यान अधीक्षक को कार्रवाई के आदेश दिए। आनंदपुरी में कुल 19 समस्याएं आईं, जिसमें कुल 6 का निस्तारण किया गया।