गाजियाबाद में दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर एक चलते वाहन में आग लग गई। छिजारसी से नोएडा जा रहा स्क्रैप से भरा छोटा हाथी वाहन मेट्रो पुल के ऊपर बने हाईवे पर आग की चपेट में आ गया। चीफ फायर ऑफिसर राहुल पाल के अनुसार, चार्ली वन से कोतवाली फायर स्टेशन को सूचना मिली। दमकल विभाग ने तुरंत फायर टेंडर को मौके पर भेजा। दमकल कर्मियों ने हौज पाइप के जरिए आग पर काबू पाया। आग में वाहन का अगला हिस्सा, इंजन और ड्राइवर केबिन पूरी तरह जल गया। वाहन में लदा स्क्रैप भी जलकर राख हो गया। खोड़ा निवासी सूरज चौहान के स्वामित्व वाले इस वाहन में सवार सभी लोग समय रहते उतर गए, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।