प्रयागराज में सिपाही समेत दो की मौत:डंपर ने दोनों को रौंदा, फतेहपुर में थी तैनाती, महाकुंभ ड्यूटी में आए थे

प्रयागराज में बुधवार शाम दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। सहसों में तेज रफ्तार डंपर ने बुलेट सवार दो लोगों को रौंद दिया। हादसे में सिपाही समेत दो लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद हंगामा मच गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर एसआरएन अस्पताल भिजवा दिया। सिपाही की तैनाती फतेहपुर में थी। वह इन दिनों महाकुंभ ड्यूटी के लिए आया हुआ था। सिपाही की मौत की खबर पाकर पुलिस अधिकारी पहुंच गए। परिजनों को सूचना देकर प्रयागराज बुलाया गया है। सराय इनायत थाना क्षेत्र के सहसों इलाके में रात करीब आठ बजे एक डंपर निकल रहा था। इसी बीच बुलेट सवार दो लोग डंपर के बगल से निकलने लगे। डंपा की अचानक स्पीड बढ़ी और बुलेट चपेट में आ गई। बुलेट सवार दोनों लोग सड़क पर गिरे और पहिया की चपेट में आ गए। दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे में मुंगरा बादशाहपुर निवासी वीरेंद्र कुमार उर्फ बबलू की मौत हुई। 35 वर्षीय वीरेंद्र सिपाही था। वह फतेहपुर में तैनात था। इन दिनों उसकी ड्यूटी महाकुंभ में थी इसलिए वह प्रयागराज में ही रह रहा था। सिपाही के साथ बुलेट पर उसका दोस्त 22 वर्षीय प्रियांशु पुत्र राजमणि था। मुंगरा बादशहपुर के रहने वाले प्रियांशु की भी मौके पर ही मौत हो गई। वीरेंद्र और प्रियांशु ने सहसों चौराहे पर कुछ खरीदारी की थी। इसी के बाद दोनों मुंगरा बादशाहपुर जाने को निकले थे।