बलरामपुर में स्वास्थ्य विभाग ने अवैध अस्पतालों और नर्सिंग होम के खिलाफ जांच अभियान चलाया। विभाग की टीम ने बुधवार को पचपेड़वा ब्लॉक के जूड़ीकुइयां में छापेमारी की। एसीएमओ और नोडल अधिकारी डॉ. रवि नंदन त्रिपाठी के नेतृत्व में टीम ने निषाद फ्रैक्चर क्लीनिक एवं हड्डी के अस्पताल का निरीक्षण किया। जांच में पाया गया कि अस्पताल बिना लाइसेंस के चल रहा था। इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए अस्पताल को सील कर दिया गया। टीम ने त्रिलोकपुर स्थित एमडी हेल्थ क्लीनिक का भी निरीक्षण किया। यहां अभिलेखों में अनियमितताएं पाई गईं। क्लीनिक संचालक को नोटिस जारी कर अभिलेख दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया। सीएमओ डॉ. मुकेश कुमार रस्तोगी ने कहा कि अवैध नर्सिंग होम व अस्पतालों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। जांच टीम में पचपेड़वा सीएचसी अधीक्षक डॉ. विजय कुमार भी मौजूद थे।