मैनपुरी में शराब पीकर दोस्तों ने की मारपीट:फायरिंग और नुकीले हथियार से किया हमला, युवक गंभीर

मैनपुरी के कोतवाली क्षेत्र में विशाल मेगा मार्ट के पास एक गंभीर घटना सामने आई है। शराब पीने के दौरान दोस्तों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मामला फायरिंग तक पहुंच गया। हालांकि फायरिंग में किसी को गोली नहीं लगी। गोली पास की दुकान के शीशे को भेदते हुए दीवार में जा लगी। आरोपियों ने नुकीले हथियार से भी हमला किया, जिसमें लोकेंद्र और उसका भाई घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को पहले जिला अस्पताल ले जाया गया। एक घायल की स्थिति गंभीर होने पर उसे सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। सीओ सदर संतोष कुमार सिंह ने बताया कि अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। मामले की बारीकी से जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि तहरीर मिलते ही आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।