रामपुर के थाना शाहबाद क्षेत्र में 15 वर्षीय नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी अमित निवासी ग्राम रघुनाथपुर को ग्राम ठिरिया से पकड़ा गया। घटना 2 फरवरी की है। पीड़िता ने अपनी भाभी के साथ थाने में शिकायत दर्ज कराई। उसने बताया कि आरोपी उसे अपनी बाइक पर बैठाकर धोखे से अगवाकर जंगल में ले गया। वहां उसने नाबालिग के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया। थाना शाहबाद पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है। अब उसे जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।