लखनऊ में शराब-भांग ठेकों की ई-लॉटरी कल:DM ने तैयारियों का जायजा लिया, बिना पहचान पत्र के एंट्री नहीं होगी

लखनऊ में गुरुवार (6 मार्च) को शराब और भांग ठेकों की लॉटरी निकाली जाएगी। आबकारी विभाग की ई-लॉटरी (प्रथम चरण) की तैयारियों को लेकर DM विशाख जी ने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान स्थित जुपिटर हॉल का निरीक्षण किया। इस दौरान ADM नगर-पूर्वी अमित कुमार, ADM वित्त एवं राजस्व राकेश सिंह, जिला आबकारी अधिकारी करुणेन्द्र सिंह, DCP पूर्वी शशांक सिंह और DIO NIC सौरभ मौजूद रहे। लॉटरी प्रक्रिया से जुड़ी जरूरी जानकारी बैठने और लाइव स्क्रीनिंग की व्यवस्था जिलाधिकारी के निर्देश आवेदकों की सूची हॉल के बाहर नोटिस बोर्ड पर चिपकाई जाएगी। लॉटरी प्रक्रिया के बारे में पहले से जानकारी देना सुनिश्चित किया जाए। सुरक्षा और सुविधाओं में कोई कमी न रहे, इसके लिए हर व्यवस्था की सख्त निगरानी की जाएगी।