लखनऊ में 14 साल के बच्चे से साइबर ठगी:गेम खेलते वक्त टेलीग्राम ग्रुप से जुड़वाया; मां के खाते से डेढ़ लाख रुपए निकलवाए

लखनऊ के विभूतिखंड इलाके में साइबर ठगों ने 14 साल के बच्चे को ठग लिया। उसके मां के यूपीआई से करीब डेढ़ लाख रुपए ट्रांसफर करा लिए। मोबाइल में गेम खेलने के दौरान जालसाज ने टेलीग्राम पर चैट शुरू की। बच्चे से उसकी मां के बैंक खाते की जानकारी ले ली। विक्रांतखंड विभूतिखंड की निर्मला पाठक ने बताया कि 23 फरवरी को उनका बेटा रिषभ (14) मोबाइल पर गेम खेल रहा था। किसी ने टेलीग्राम के जरिए लड़के से चैट शुरू कर दी। अकाउंट के साथ यूपीआई भी पूछा उन्होंने बताया कि चैट में महिला के बैंक अकाउंट और यूपीआई की सारी जानकारी ले ली। चार बार में एक लाख 42 हजार रुपए निकाल लिए। इसकी जानकारी होने पर महिला ने ऑनलाइन शिकायत की। शिकायत के अगले दिन साइबर क्राइम टीम ने 74 हजार होल्ड कर दिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस जालसाज की जानकारी जुटा रही है।