संजय प्लेस में अतिक्रमण पर चला नगर निगम का बुल्डोजर:शौचालयों में गंदगी मिलने पर कार्यदायी संस्था पर लगाया 1.50 लाख का जुर्माना

जाम की समस्या से जूझ रहे संजय प्लेस में बुधवार को अतिक्रमण पर नगर निगम का बुल्डोजर चला। सड़क किनारे खड़ी दर्जनों ठेल धकेलों को हटवाया। आधा दर्जन से अधिक ठेल और काउंटर जब्त किए। कुछ लोगों ने अस्थायी झोपड़ी बना ली थी, इन पर बुल्डोजर चला। वहीं, शौचालयों में गंदगी मिलने पर कार्यदायी संस्था पर 1.50 लाख रुपए जुर्माना लगाया गया है। सड़कों पर रहती है जाम की स्थिति
संजय पैलेस में जाम की समस्या गंभीर होती जा रही है। यह शहर का प्रमुख व्यवसायिक केंद्र है। यहां की पार्किंग पर हो रहे अवैध कब्जे और सड़कों पर आड़े-तिरछे खड़े होने वाले वाहनों व ठेल-धकेल जाम का प्रमुख कारण हैं। नगर निगम प्रशासन की ओर से अतिक्रमण हटाये जाने के लिए लगातार मुनादी कराई जा रही है। बुधवार को दोपहर बाद नगर निगम प्रवर्तन दल ने कार्रवाई प्रारंभ की तो दुकानदारों में हड़कंप मच गया। इस दौरान सड़कों के किनारे लगाये काउंटर और ठेल धकेलों को निगम की टीम ने जब्त कर लिया। इसके अलावा मदिया कटरा रोड से सड़क किनारे लगाई गयी सब्जी व फलों के ठेलों को हटवाया गया। 1.50 लाख रुपया जुर्माने की संस्तुति
नगर विभिन्न स्थानों पर चल रहे शौचालयों में गंदगी मिलने पर सहायक नगर आयुक्त ने नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल से कार्यदायी संस्था पर 1.50 लाख रुपये का जुर्माना लगाये जाने की संस्तुति की है।
नगर आयुक्त के निर्देशानुसार सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम ने ताजगंज जोन स्थित अहिल्याबाई चौराहा,अमर सिंह गेट और जोनल कार्यालय ताजगंज एवं तोरा चौकी स्थित स्वचालित शौचालयों का औचक निरीक्षण किया था। इस दौरान गंदगी पाये जाने पर जब वहां कार्यरत कर्मचारियों से पूछताछ की गयी तो उन्होंने बताया कि सेवा प्रदाता फर्म ने पिछले 15 दिनों से साफ-सफाई के काम आने वाले उकरण व सामान उपलब्ध नहीं कराये हैं। टॉयलेट मिले गंदे
जबकि सेवाप्रदाता फर्म को पर्याप्त मात्रा में टायलेट क्लीनर,फिनाइल, ओक्सेलिक एसिड,हाइड्रोक्लोरिक एसिड, ब्लीच एवं लाइम पाउडर उपलब्ध कराया जाना था। अमर सिंह गेट स्थित स्वचालित शौचालय में बने टैंक से पानी लीकेज हो रहा था जिससे आसपास गंदगी हो रही थी। अनुबंधानुसार मैकेनाइज्ड प्रेशर मशीन एवं अन्य सफाई के उपकरण किसी भी शौचालय पर उपलब्ध नहीं थी। जिससे स्वाचालित शौचालय पर साफ सफाई संतोषजनक नहीं थी।
शौचालयों पर तैनात किसी भी कर्मचारी के पास पहचान पत्र नहीं था। शौचालयों के पीछे साफ-सफाई न होने से गंदगी और बदबू के अलावा मच्छरों की भरमार थी। इस पर सहायक नगरायुक्त ने कार्यदायी संस्था सिक्यूरो वेंचर लिमिटेड पर कार्रवाई की संस्तुति नगरायुक्त की है।