संभल में होली एवं रमजान के त्यौहार के मद्देनजर डीआईजी, डीएम एवं एसपी ने फोर्स के साथ फुट पेट्रोलिंग की है। डीआईजी ने दोनों त्योहारों को शांतिपूर्वक संपन्न करने के थाना प्रभारी को निर्देश दिए वहीं साफ तौर पर कहा है कि जो भी कानून का पालन नहीं करेगा उसके खिलाफ कई से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बुधवार को जनपद संभल के जिला कलेक्टट बहजोई सभागार में मुरादाबाद रेंज डीआईजी मुनिराज जी, डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया एवं एसपी कृष्ण बिश्नोई ने होली एवं रमजान के त्यौहार को लेकर दोनों समुदाय के लोगों के साथ बैठक की। कोतवाली संभल के मुरादाबाद रोड स्थित अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर सभी थाना प्रभारियों एवं सीओ के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की। सभी को निर्देश दिए कि थाना बार चौकी बार और मोहल्ले बार बैठक कर लोगों की समस्याएं जान ले और साफ संकेत दे दे। जिससे कोई भी नई परंपरा पर नहीं डाली जाएगी। पुरानी परंपरा के तहत की सभी त्यौहार शांतिपूर्वक संपन्न होंगे। कोतवाली संभल क्षेत्र के चंदौसी चौराहे से फोर्स के साथ अधिकारी ने फ्लैग मार्च शुरू किया। रोडवेज बस अड्डा, घंटाघर, सर्राफा बाजार, नखासा, आर्य समाज रोड अस्पताल चौराहा से शंकर कॉलेज चौराहा तक फुट पेट्रोलिंग की। एसडीएम वंदना मिश्रा, सीओ संभल अनुज चौधरी, इंस्पेक्टर अनुज चौधरी मौजूद रहें। डीआईजी मुनिराज जी ने कहा कि संभल के सभी एसएचओ के साथ मॉक ड्रिल कराई गई। होली के त्यौहार, होलिका दहन, रमजान, अलविदा की नमाज और ईद की नमाज की तैयारी कराई गई। पीस कमेटी और मौहल्ला कमेटी की मीटिंग अच्छे से की गई है। संभल में पैदल मार्च कर लोगों से शांति की अपील को गई, जिसमें एसपी-डीएम भी साथ रहें। उन्होंने कहा कि सबको बताया गया कि कोई नहीं चीज नहीं होगी, गैर परम्परागत चीज नहीं होगी जो परम्परागत चीज होगी। वहीं दोनों त्यौहारों पर होंगी, जो भी कानून का पालन नहीं करेगा, उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।