KDA ने 185 करोड़ की जमीन खाली कराई:विरोध करने पर प्रवर्तन दल ने खदेड़ा, हास्पिटल की भूमि पर कर लिया था कब्जा

अपनी जमीनों को कब्जा मुक्त कराने के लिए केडीए ने आज अलग–अलग योजनाओं में कब्जाई 185 करोड़ की जमीनों को खाली कराया। अभियान में जोन–4 के देहली सुजानपुर, सनिगवां और अहिरवां में पक्के निर्माण ध्वस्त किए गए। वहीं, बर्रा केयूडीपी में गैस एजेंसी, दुकान व बिल्डिंग व्यवसाय को जमीन से हटाया गया। इस दौरान अभियान का विरोध करने केडीए के प्रवर्तन दल ने लोगों को खदेड़ा। देहली सुजानपुर में कब्जेदारों ने की थी प्लाटिंग देहली सुजानपुर की आराजी सं. 1766, 1865, 1863, 2196, 2112, 2105, 2005, 2004, 1884 का क्षेत्रफल लगभग 49800 वर्गमीटर है। इसी तरह सनिगंवा की आराजी सं. 992, 256, 204, 209 में क्षेत्रफल लगभग 16000 वर्गमी. और तथा अहिरवां की आराजी सं. 1296, 1173 के 18540 वर्गमी. जमीन में अवैध निर्माण व प्लाटिंग थी। प्रवर्तन अनुभाग द्वारा यहां ध्वस्तीकरण के आदेश दिए थे। बुधवार को केडीए का अमला मौके पर पहुंचा और ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। प्रभारी अधिकारी डॉ. अर्चना शर्मा, अतुल राय के निर्देशों पर अभियान चला कर 84340 वर्गमीटर भूमि खाली करा दी गई। बर्रा में 6 हजार वर्ग मीटर जगह खाली कराई
वहीं केडीए वीसी मदन सिंह गर्ब्याल व सचिव अभय कुमार पांडेय के निर्देश पर प्रभारी अधिशासी अभियंता मयंक यादव ने केडीए की योजना बर्रा केयूडीपी के तहत ध्वस्तीकरण अभियान चलाया। जिसमें प्राधिकरण की हॉस्पिटल उपयोग के लिए लगभग 15 करोड़ की 6000 वर्ग मीटर भूमि को अवैध अतिक्रमण से मुक्त कराया गया l