ग्रीन पार्क स्टेडियम की स्थापना 1945 में हुई थी स्टेडियम का स्वामित्व और प्रबंधन उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (UPCA) के पास है। ग्रीन पार्क स्टेडियम कानपुर, उत्तर प्रदेश स्थित 32,000 दर्शक क्षमता वाला एक बहुद्देशीय मैदान है। यह उत्तर प्रदेश क्रिकेट टीम का गृह मैदान भी है। यह मैदान गंगा नदी के किनारे स्थित है।

उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा स्टेडियम ग्रीन पार्क स्टेडियम कानपुर है। यूपी में इस समय इकाना स्टेडियम, लखनऊ और ग्रीन पार्क स्टेडियम, कानपुर में अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जाते हैं। इस स्टेडियम ने आईपीएल में गुजरात लॉयन्स के 2016 संस्करण व 2017 संस्करण के 2-2 मैच आयोजित किये थे। इस स्टेडियम में अब तक 22 टेस्ट मैच, 14 एकदिवसीय मैच तथा एक ट्वेन्टी-ट्वेन्टी मैच आयोजित किया है।

  इतिहास स्टेडियम का नाम मैडम ग्रीन के नाम पर पड़ा जो कि 1940 के दशक में यहाँ घुड़सवारी का अभ्यास करती थी। दिसम्बर 1959 में, भारत की पहली टेस्ट जीत इसी मैदान पर हुई। यह मैदान 22 सितम्बर 2016 को भारत व न्यूजीलैंड के मध्य टेस्ट मैच आयोजित करके भारतीय क्रिकेट टीम के 500वें टेस्ट मैच का गवाह बना था।

अंतरराष्ट्रीय मैचों की जानकारी प्रथम टेस्ट 12–14 जनवरी 1952:                 भारत बनाम इंग्लैण्ड अंतिम टेस्ट 22–26 सितम्बर 2016:                  भारत बनाम न्यूज़ीलैंड प्रथम एकदिवसीय 24 दिसम्बर 1986:                   भारत बनाम श्रीलंका अंतिम एकदिवसीय 29 अक्टूबर 2017:                   भारत बनाम  न्यूज़ीलैंड एकमात्र टी-20 अंतरराष्ट्रीय 26 जनवरी 2017:                    भारत बनाम  इंग्लैण्ड

एकदिवसीय रिकॉर्ड · इस मैदान ने 1987 क्रिकेट विश्व कप में वेस्ट    बनाम श्रीलंका का मैच आयोजित किया था। · इस मैदान ने एमआरएफ विश्व सीरीज 1989-90    में इंग्लैंड बनाम भारत का मैच आयोजित किया था। · इस मैदान ने हीरो कप 1993-94 का उद्घाटन मैच,   भारत बनाम श्रीलंका का आयोजन किया था। · इस मैदान ने विल्स विश्व सीरीज 1994-95 में भारत   बनाम वेस्ट इंडीज का एक मैच आयोजित किया था। · सौरव गांगुली ने ज़िम्बाब्वे के विरुद्ध 5 विकेट लिये · 29 अक्टूबर 2017 को इसने अपना पहला दिन-रात्रि  मैच आयोजित किया। · इस मैदान पर सर्वाधिक स्कोर 337/7 है जो कि भारत   ने न्यूजीलैंड के विरुद्ध 29 अक्टूबर 2017 को बनाया · रोहित शर्मा एकमात्र बल्लेबाज हैं जिन्होंने इस मैदान  पर दो शतक लगाये हैं।