हमने हमेशा ये सुना है की कठिन परिश्रम और लगन से ही सफलता मिलती है। कई कहानियों में से एक कहानी है कानपूर में तैनात पुलिस कमिश्नर भगीरथ पी. जोगदंड जी की। माध्यम वर्ग परिवार में जन्मे BHAGIRATH P. जोगदंड ने IIT से B.Tech से लेकर पुलिस कमिश्नर तक का सफर बहुत ही कठिन परिश्रम और लगन के साथ किया है। आइये जानते है कौन है कानपूर के पुलिस कमिश्नर……
शुरूआती जीवन :
भागीरथ पी. जोगदंड एक भारतीय पुलिस अधिकारी हैं जो वर्तमान में कानपुर के पुलिस आयुक्त के रूप में कार्यरत हैं। वह एक प्रतिभाशाली और अनुभवी पुलिस अधिकारी हैं जो अपनी कड़ी मेहनत, समर्पण और दृढ़ संकल्प के लिए जाने जाते हैं। आईपीएस अफसर बीपी जोगदंड का जन्म महाराष्ट्र के लातूर जिले में 28 अक्टूबर 1963 को हुआ था। पिता जी श्री पी.वी. जोगदंड पुलिस विभाग में कांस्टेबल के बाद पर तैनात थे।
शिक्षा और नौकरी :
स्कूली शिक्षा के बाद IIT में सलेक्शन और एक MNC में 18000/- सैलरी पर नौकरी की शुरुआत। लेकिन सरकारी सेवा में आने का सपना हमेशा से ही उनके मन में रहा। और उसके लिए भागीरथ पी. जोगदंड ने कड़ी मेहनत के साथ सिविल सर्विसेज की तयारी जारी रखी। मेहनत का फल मिला 1991 में सिविल सर्विसेज में आईपीएस के पद के रूप में।
सिविल सर्विस में आईपीएस पद :
आईपीएस बीपी जोगदंड को पहले भी कानपुर में अहम जिम्मेदारी सौंपी जा चुकी है । वह 23 अक्टूबर 2009 से 13 फरवरी 2010 तक कानपुर में एसएसपी पद पर कार्यरत रह चुके हैं (Kanpur SSP) । वह कानपुर के पड़ोसी जिले कानपुर देहात के भी एसपी रह चुके हैं । इस शहर में इतना समय बिताने की वजह से उन्हें कानपुर की आवो हवा का अच्छा अनुभव है ।
एडीजीपी (Additional Director General Of Police) बीपी जोगदंग का पुलिस हेड क्वार्टर एडीजी में छह साल का कार्यकाल रहा है। उन्होंने इस पद पर अब तक सबसे लंबे समय तक रहने का रिकॉर्ड कायम किया है। सीनियर IPS बीपी जोगदंड को काफी मिलनसार और सौम्य स्वभाव है। जनता की परेशानियों को खुद सुनना और उसका समाधान बड़ी ही सरलता से करने में माहिर है ।
उनकी गिनती सबसे बेहतरीन पुलिस अफसरों में की जाती है। वह पुलिसिंग के लिए तेज-तर्रार माने जाते हैं। वह मुश्किल मामलों को भी सहजता से निपटा देते हैं. शायद इसीलिए वह जनता के बीच बहुत जल्दी लोकप्रिय हो जाते हैं। साल 2023 में उनका रिटायरमेंट होना है।
आशा करते है सेवानिवृत होने इ बाद भी उनका सानिध्य जनता को मिलता रहेगा।
Source:https://hindi.news18.com/